झज्जर:कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों का प्रदर्शन जारी है. शनिवार को टिकरी बॉर्डर पर एक और किसान की मौत हो गई. मौत का कारण ह्र्दयगति रुकना बताया जा रहा है. किसान मूल रूप से पंजाब के जिला मानसा के गांव खुद्दाल कलां का रहने वाला बताया जा रहा है.
किसान भोला सिंह उर्फ हरविंदर पिछले डेढ़ महीने से किसान आंदोलन में शामिल था. हालांकि दो दिन के लिए वो अपने घर भी गया था. 15 जनवरी को वापस आया था, रात को आराम से खाना खाकर सोया था. सुबह मृत मिला.