हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

धनखड़ का कार्यकर्ताओं से आह्वान, 'झज्जर को मिली है चौधर, गरिमा का रखना होगा पूरा ध्यान' - ओपी धनखड़ झज्जर हसनपुर गांव

झज्जर के हसनपुर गांव में हरियाणा बीजेपी के नव नियुक्त अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी आलाकमान ने झज्जर को चौधर दी है. इसलिए सभी कार्यकर्ता तन मन से लोगों की सेवा करें और उम्मीदों पर खरा उतरें.

omprakash dhankar addresses bjp workers in hasanpur village of jhajjar
झज्जर के हसनपुर गांव में ओमप्रकाश धनखड़ ने किया कार्यकर्ताओं को संबोधित

By

Published : Jul 26, 2020, 10:14 PM IST

झज्जर:हरियाणा बीजेपी के नव नियुक्त अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि उन्हें प्रदेशाध्यक्ष के रूप में प्रदेश की चौधर मिली है, इसलिए उन्हें इसकी गरिमा का पूरा ख्याल रखना होगा. चौधर का मतलब ही होता है कि सर्वश्रेष्ठ बनों और सर्वश्रेष्ठ की सुनो. धनखड़ रविवार की शाम झज्जर के गांव हसनपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.

धनखड़ ने कहा कि हमें ये साबित करना होगा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित पार्टी हाईकमान ने उन पर विश्वास कर प्रदेश अध्यक्ष की जो जिम्मेदारी सौंपी है वो उस पर खरा उतरें. उन्होंने कहा कि सीएम के बाद यदि कोई दूसरा महत्वपूर्ण पद होता है, तो वो पार्टी के अध्यक्ष का ही होता है. इसलिए यदि झज्जर को प्रदेशाध्यक्ष के रूप में चौधर मिली है तो हम सभी का ये फर्ज बनता है कि हर रास्ता सफलता की ओर जाए.

तालियों की गड़गड़ाहट के बीच धनखड़ ने अपने संबोधन में बरोदा उपचुनाव का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि चाहे बरोदा का उपचुनाव हो या फिर पार्टी हित के लिए कोई अन्य काम, झज्जर जिले के कार्यकर्ताओं की फौज की भागीदारी उसमें महत्वपूर्ण होनी चाहिए.

इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को एक-एक पौधा वितरित करने के साथ-साथ 16 अगस्त को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर उनसे एक-एक त्रिवेणी लगाने का भी आह्वान किया.

ये भी पढ़ें: भिवानी: ना कोई ताला टूटा ना लॉकर, फिर भी दुकान में हुई लाखों की चोरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details