झज्जर:हरियाणा बीजेपी के नव नियुक्त अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि उन्हें प्रदेशाध्यक्ष के रूप में प्रदेश की चौधर मिली है, इसलिए उन्हें इसकी गरिमा का पूरा ख्याल रखना होगा. चौधर का मतलब ही होता है कि सर्वश्रेष्ठ बनों और सर्वश्रेष्ठ की सुनो. धनखड़ रविवार की शाम झज्जर के गांव हसनपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.
धनखड़ ने कहा कि हमें ये साबित करना होगा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित पार्टी हाईकमान ने उन पर विश्वास कर प्रदेश अध्यक्ष की जो जिम्मेदारी सौंपी है वो उस पर खरा उतरें. उन्होंने कहा कि सीएम के बाद यदि कोई दूसरा महत्वपूर्ण पद होता है, तो वो पार्टी के अध्यक्ष का ही होता है. इसलिए यदि झज्जर को प्रदेशाध्यक्ष के रूप में चौधर मिली है तो हम सभी का ये फर्ज बनता है कि हर रास्ता सफलता की ओर जाए.