झज्जर: हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. कृषि मंत्री ओपी धनखड़ शनिवार को झज्जर के गांव खातीवास के संस्कारम स्कूल में पॉलीथीन मुक्त अभियान के तहत आयोजित किए गए कार्यक्रम में बोल रहे थे.
मंच पर सम्बोधन के दौरान जैसे ही धनखड़ को देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन की सूचना मिली तो उन्होंने उन्हें (अरुण जेटली) नमन करते हुए मंच से ही कहा कि देश ने आज एक अच्छे नेता को खो दिया है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: हरियाणा रोडवेज की बस में जान खतरे में डालकर सफर कर रहे छात्र, वीडियो वायरल
उन्होंने कहा कि उन्हें भी जेटली जी के मार्ग दर्शन में कार्य करने का मौका मिला है. जेटली जी तेजस्विता व उच्च व्यक्तित्व के धनी थे. जेटली जी का आकस्मिक निधन एक अपूरणीय क्षति है. जिसकी भरपाई होना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है.
'जनता ही असली भगवान'
वहीं धनखड़ ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर जनता को दिए अपने संदेश में कहा है कि बेशक आमजन मूर्ति में भगवान को ढूंढते हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि उन्हें जनता जनार्दन में ही असली भगवान दिखाई देता है. जनता रूपी भगवान जब अपना फैसला सुनाता है तो फिर भगवान को भी एक बार अपना कदम वापस खींचना पड़ता है.