झज्जर: प्रदेश की बीजेपी सरकार में कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कांग्रेस में मची खींचतान पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ये विडम्बना ही है कि स्वंय को सीएम की कुर्सी के काबिल देखने वाले कांग्रेस के नेताओं ने लोकसभा चुनाव से पहले भी और चुनाव सम्पन्न होने के बाद भी एक दलित के बेटे को अध्यक्ष स्वीकार नहीं किया.
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस के ये नेता एक बस में बैठे तो जरूर लेकिन न तो बस में बैठने के दौरान ही एक हो पाए और न ही बस से बाहर निकल कर. बता दें कि हरियाणा कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर को हटाने की मांग उठती रही है.