हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर: पहरा दे रहे ग्रामीणों ने संदिग्ध बुजुर्ग को पकड़ा - कोरोना संदिग्ध बुजुर्ग झज्जर

झज्जर के गांव टांडाहेड़ी में ठीकरी पहरे पर एक संदिग्ध को पकड़ा है. देर रात 1 बजकर 30 मिनट के करीब संदिग्ध व्यक्ति गांव पहुंचा था. पहरेदारों ने पूछताछ की तो व्यक्ति ने खुद को बुलंदशहर का रहने वाला बताया जिसके बाद गांव वालों ने पुलिस और डॉक्टर को सूचना दी.

jhajjar corona
jhajjar corona

By

Published : Apr 5, 2020, 2:19 PM IST

झज्जर: दिल्ली में तबलीगी मरकज में हुई जमात के कारण कोरोना के आंकड़ों में हुई बढ़ोतरी ने परेशानी को बढ़ा दिया है. शहरों में पुलिस के नाके लगे है तो वहीं गांवों में ग्रामीणों पहरे पर बैठे हैं. हर संदिग्ध से कड़ी पूछताछ हो रही है. इसी बीच देर रात करीब एक बजकर 30 मिनट पर टांडाहेड़ी गांव में एक संदिग्ध को पकड़ा है.

गांव के सरपंच ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति बुजुर्ग है और वो खुद को बुलंदशहर का रहने वाला बताता है. देर रात गांव आने का कोई कारण भी नहीं बता पाया जिसके बाद गांव वालों ने उससे दूरी बनाते हुए एक तरफ बैठा दिया और पुलिस को सूचना दी. साथ ही डॉक्टर को भी बुलाया गया.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम: निजामुद्दीन मरकज से लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव

मौके प पहुंची पुलिस और डॉक्टरों ने भी संदिग्ध से पूछताछ की और काफी देर तक एम्बुलेंस का इन्तजार किया गया. सुबह करीब 4 बजकर 30 मिनट पर एम्बुलेंस आई और संदिग्ध को हॉस्पिटल ले जाया गया है.

कोरोना के खतरे को देखते हुए गांवों में लगो पहरे पर बैठे हैं और हर रोज संदिग्ध लोग गांव वालों को मिल रहे हैं. बामडोली और आसौदा गांव में भी संदिग्धों को गांव में घुसने से रोक दिया गया था. कोरोना को अपने गांव से बचाने के लिए गांव वाले दिन और रात गांव के हर रास्ते पर पहरा दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-प्रवासी मजदूरों को उनके घर ले जाने के लिए तैयार गाड़ियों को पुलिस ने पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details