झज्जर: बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में बने फायर स्टेशन में पानी नहीं है. यहां पिछले डेढ़ साल से पानी के लिए 14 किलोमीटर दूर गाड़ी चलानी पड़ रही है. दमकल की गाड़ी को आग बुझाने से पहले पानी लेने के लिए 14 किलोमीटर आने और जाने का सफर तय करना पड़ता है.
बिना पानी के दमकल विभाग
बिना पानी के ऐसे-कैसे आग बुझेगी. हैरान करने वाली बात ये है कि इस सवाल का जवाब अधिकारियों के पास भी नहीं है. दरअसल फायर स्टेशन पर लगी सबमर्सिबल मोटर डेढ़ साल से खराब पड़ी है. नगर परिषद को पत्र भी लिखे गए, लेकिन मोटर आज तक ठीक नहीं हो पाई. 2 लाख लीटर क्षमता का वॉटर टैंक भी खाली पड़ा है.
बहादुरगढ़ में बिना पानी के दमकल विभाग, देखें वीडियो 20 हजार की लागत फिर भी ठीक नहीं हो रही मोटर
मोटर ठीक होने का खर्च महज 20 हजार रुपये है लेकिन इस 20 हजार रुपये के मंजूर नहीं होने के कारण फायर स्टेशन की गाड़ियां लाखों का तेल पानी लाने के लिए ही खर्च कर चुकी हैं. आपको बता दें कि औद्योगिक शहर बहादुरगढ़ में 3 हजार से ज्यादा फैक्ट्रियां हैं.
अकेले आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में करीब ढाई हजार छोटी बड़ी फैक्ट्रियां लगी हुई हैं. फैक्ट्रियों में आगजनी की घटना भी होती रहती है. इनसे निपटने के लिए फायर स्टेशन भी है, लेकिन फायर स्टेशन में पानी नहीं है.
ये भी जाने- नूंह में स्कूलों की स्थिति डांवांडोल! बिन गुरू दांव पर हजारों विद्यार्थियों का भविष्य
अधिकारियों के पास नहीं है जवाब
फायर स्टेशन में लगी सबमर्सिबल मोटर डेढ़ साल से खराब पड़ी है. 2 लाख लीटर क्षमता का वॉटर स्टोरेज टैंक खाली पड़ा है. 20 हजार रुपये सबमर्सिबल मोटर को ठीक कराने पर खर्च होने हैं लेकिन नगर परिषद ने पैसा मंजूर ही नहीं किया है.