झज्जर:भले ही प्रदेश में लॉकडाउन है, लेकिन कुछ लोग अभी भी सड़कों पर अपने वाहन लेकर इधर से उधर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ऐसे लोगों को मना कर थक चुकी है, लेकिन लोग हैं कि मानने को ही तैयार नहीं है. जिसके बाद अब पुलिस ने सख्ती करने का मूड बना लिया है.
मंगलवार को शहरवासी अपने घरों को छोड़ अपने वाहनों पर जब दौड़ते नजर आए तो ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते रूकवा कर पहले तो सख्त हिदायत दी और बाद में जिन दुपहिया वाहनों पर दो लोग बैठे थे उनमें से एक को और जिस दुपहिया पर तीन लोग बैठे थे उनमें से दो लोगों को बीच रास्ते उतारकर घर पैदल भेजा.
लॉकडाउन के बाद भी नहीं माने लोग, ये भी पढ़िए:LOCKDOWN के बाद भी नहीं माने लोग तो प्रशासन और पुलिस ने मिलकर कसा शिकंजा
इस दौरान पुलिस कर्मचारी सख्त लहजे में कहते नजर आए कि मंगलवार को पुलिस की तरफ से लास्ट वार्निग है, इसके बाद कानून अपना काम करेगा. उधर पुलिस ने मंगलवार को शहरवासियों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की. साथ ही कहा कि ऐसा नहीं करने पर बुधवार से लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.
हरियाणा में 16 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या
देश और दुनिया में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं हरियाणा में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 16 तक पहुंच गई है. हरियाणा में सबसे ज्यादा 10 मामले गुरुग्राम जिले से सामने आए हैं. जबकि फरीदाबाद से 1, पानीपत से 2, सोनीपत, पलवल और पंचकूला से 1-1 मामले सामने आए हैं.