बहादुरगढ़:राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) सोमवार को आतंकवादियों और गैंगस्टरों की गतिविधियों के मामले में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में लगभग 50 स्थानों पर छापेमारी की है. इसी के तहत एनआईए नेबहादुरगढ़ के माजरी गांव में भी छापा (NIA Raid in Bahadurgarh) मारा. अपराधी कवित के घर करीब 5 एनआईए अधिकारी पहुंचे. जिनमे एक महिला सब इंस्पेक्टर भी शामिल थी. एनआईए की टीम के साथ स्थानीय पुलिस और सीआईए पुलिस अधिकारी भी पहुंचे थे.
NIA की टीम ने कवित और उसके परिजनों से करीब 5 घंटे तक पूछताछ की. रेड के दौरान कवित के घर की तलाशी भी ली गई. कयास लगाया जा रहा है की कवित के किसी गैंगस्टर के साथ संबंध हो सकते हैं. गहन पूछताछ के बाद एनआईए की टीम कविता को अपने साथ बादली थाने भी लेकर गई. लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया. बता दें की कवित का भाई भी अपराधी गतिविधियों में शामिल रहा है और फिलहाल हिसार की जेल में बंद है. अपराधी कवित पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट जैसे मुकदमे राजधानी दिल्ली और हरियाणा में दर्ज (NIA Raid in Haryana) हैं.