हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एनएचएम कर्मचारियों की चौथे दिन भी हड़ताल जारी, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - झज्जर

चुनावी साल में एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

By

Published : Feb 8, 2019, 6:08 PM IST

झज्जर: चुनावी साल में एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही.
बता दें कि प्रदेश में विभिन्न मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारी पिछले चार दिनों से हड़ताल पर हैं.

वहीं झज्जर नागरिक अस्पताल कें प्रांगण में धरने पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि उनकी मांग नहीं मानी जाने तक हड़ताल जारी रहेगी.
बता दें कि सरकार की ओर से हड़ताली कर्मचारियों को दिए टर्मीनेशन करने की धमकी के लेटर का भी कोई डर कर्मचारियों में दिखाई नहीं दिया.

कर्मचारियों ने कहा कि लोगों को उनकी हड़ताल से जो परेशानी हो रही है. उसके लिए वह जनता से माफी मांगते हैं, मगर सही में तो सरकार ही जनता को हो रही परेशानी के लिए जिम्मेदार है.

उनका कहना है कि वह बार-बार सरकार को अपनी मांगों के प्रति गंभीर होने के लिए प्रार्थना करते रहे हैं, मगर सरकार ने जब उनकी एक न सुनी तो आखिर में वे हड़ताल पर जाने को मजबूर हो गए.

एनएचएम कर्मचारियों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग में वे सबसे ज्यादा काम करते हैं, मगर उन्हें वेतन पक्के सफाई कर्मचारी से भी कम दिया जा रहा है.
गौरतलब है कि कर्मचारियों ने नियमित करने और सेवा सुरक्षा नियम को लागू करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details