झज्जर:बहादुरगढ़ में एक बैग में नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल (Newborn girl died in Jhajjar) गई. नवजात बच्ची का शव एक बैग में बंद था और बैग एक कार के बोनट पर रखा हुआ मिला. मामला मेहंदीपुर डाबोदा गांव का है. जहां नरेश नाम के व्यक्ति के घर के बाहर खड़ी गाड़ी पर सुबह एक बैग रखा हुआ मिला. जब बैग को खोला गया तो उसके अंदर एक नवजात बच्चे का शव मिला.
नरेश ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. लेकिन बच्चे के बारे में कोई सुराग फिलहाल नहीं मिल सका है. सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि देखने में बच्चा एक-दो दिन पहले ही जन्मा प्रतीत हो रहा है. बच्ची को यहां कौन छोड़कर गया है, इस बात का पता फिलहाल नहीं चल सका है.