हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शर्मसार हरियाणा: बेटी होने पर कड़कड़ाती ठंड में नवजात को फेंककर भाग गये परिजन, बीच रास्ते बैग से मिला शव - झज्जर में बैग में मिला नवजात का शव

भारत सरकार की ओर से चलाये जा रहे बेटी बचाओ बेची पढ़ाओ अभियान की धज्जियां तब उड़ती हुई नजर आती है जब मासूम बेटियों को धरती पर आने से पहले ही उसे मौत के घाट उतार दिया जाता है. वहीं कुछ केस तो ऐसे भी हैं जहां बेटी के जन्म लेते ही उसे फेंक दिया जाता है. कहीं अस्पताल के बाहर और कहीं बीच सड़क. ऐसा ही मामला बहादुरगढ़ में भी देखने को (Newborn girl died in Jhajjar) मिला. जहां महज तीन-चार दिन की नवजात बच्ची को कड़कड़ाती ठंड में बैग में भरकर परिजन फेंक गये.

Innocent girl died in Jhajjar
Innocent girl died in Jhajjar

By

Published : Jan 3, 2023, 12:57 PM IST

Updated : Jan 3, 2023, 1:28 PM IST

झज्जर:बहादुरगढ़ में एक बैग में नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल (Newborn girl died in Jhajjar) गई. नवजात बच्ची का शव एक बैग में बंद था और बैग एक कार के बोनट पर रखा हुआ मिला. मामला मेहंदीपुर डाबोदा गांव का है. जहां नरेश नाम के व्यक्ति के घर के बाहर खड़ी गाड़ी पर सुबह एक बैग रखा हुआ मिला. जब बैग को खोला गया तो उसके अंदर एक नवजात बच्चे का शव मिला.

नरेश ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. लेकिन बच्चे के बारे में कोई सुराग फिलहाल नहीं मिल सका है. सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार का कहना है कि देखने में बच्चा एक-दो दिन पहले ही जन्मा प्रतीत हो रहा है. बच्ची को यहां कौन छोड़कर गया है, इस बात का पता फिलहाल नहीं चल सका है.

उन्होंने बताया कि नवजात बच्ची को यहां मृत अवस्था में लाया गया, या फिर यहां रखने के बाद ठंड की वजह से उसकी मौत (Newborn girl died in Bahadurgarh ) हुई है. इस बात का खुलासा भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा.

यह भी पढ़ें-संदिग्ध परिस्थितियों में डेढ़ साल की बच्ची की मौत, माता पिता एक दूसरे पर लगा रहे हत्या का आरोप

फिलहाल पुलिस ने आसपास के अस्पतालों में हाल ही में जन्मे बच्चों का रिकॉर्ड खंगालना भी शुरू कर दिया है. अब देखना यह होगा कि पुलिस बच्चे के असली मां बाप का पता कब तक लगा पाती है. इतना ही नहीं इस मासूम बच्चे को बैग में डाल कर यहां छोड़ने वाला शख्स कौन है, इस सम्बंध में भी कोई जानकारी मिलती है या (daughter murder in jhajjar) नहीं.

Last Updated : Jan 3, 2023, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details