हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

क्राइम कंट्रोल करने के लिए एसपी का आइडिया, बैंकों के बाहर लगेगा पत्ते खेलने वाले बुजुर्गों का अड्डा - loot

बैकों पर लूट, चोरी, डकैती और छिना झपटी वारदातें अक्सर सामने आती रहती हैं. इनपर नकेल कसने के लिए पुलिस ने अलग ही तरकीब लगाई है.

कांसेप्ट इमेज

By

Published : Mar 15, 2019, 9:29 PM IST

झज्जर: जिला पुलिस ने बैंक में होने वाली चोरी और डकैती की घटनाओं को रोकने के लिए अनोखा तरीका खोज निकाला है. एसपी झज्जर अशोक कुमार ने कहा कि दूर-दराज के इलाके वाले बैंक जहां कर्मचारियों की संख्या काफी कम होती है, वहां पर बुजुर्गों की बैंक ताश खेलने की व्यवस्था की जाएगी.

बैकों पर लूट, चोरी, डकैती और छिना झपटी वारदातें अक्सर सामने आती रहती हैं. इनपर नकेल कसने के लिए पुलिस ने अलग ही तरकीब लगाई है.

जानकारी देते हुए एसपी

पुलिस बैंकों के सामने बुजुर्गों के ताश खेलने की व्यवस्था करने जा रही है. पुलिस का ये आइडिया अपराध की वारदातों को कम करने के लिए है. एसपी का कहना है कि बैंक के बाहर अपराध करने वाला जानकारों को देखकर वारदात करने के लिए सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.

एसपी ने कहा कि इससे इलाके के युवा वहां क्राइम करने से हिचकेंगे. इसके अलावा उन्होंने जिले में लोस चुनाव शाांतिपूर्वक कराने के लिए उचित बंदोबस्त कराने का और जिले के मोस्टवांटेडों की पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details