हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार: नई नवेली NH-19 की होने लगी हालत खराब, जगह-जगह उखड़ने लगी सड़क - झज्जर एनएच-19 बुरी हालत

सड़क के उखड़ जाने से यहां से निकलने वाले खासतौर से दो पहिया वाहन चालकों को भी बड़ा खतरा है, क्योंकि सड़क के उखड़ने से जो मलवा फैला हुआ है उससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है. मोटरसाइकिल या गाड़ियां फिसल कर एक दसरे से टकरा सकती हैं. ऐसे में वाहन चालकों को यहां से निकलते समय सावधानी बरतनी पड़ रही है.

new-fledgling-nh-19-in-jhajjar-has-started-to-crumble
भ्रष्टाचार: नई नवेली NH-19 की होने लगी हालत खराब, जगह-जगह उखड़ने लगी सड़क

By

Published : Mar 16, 2021, 12:28 PM IST

झज्जर:नेशनल हाईवे नंबर 19 पर बनाई गई सीकरी फ्लाईओवर की सड़क बनने के कुछ ही समय बाद टूटनी शुरू हो चुकी है. ऐसे में आगे आने वाले बरसात के समय में यह सड़क और भी जर्जर हालत में हो सकती है. जिससे कोई भी बड़ा हादसा या सड़क दुर्घटना हो सकती है.

गांव सीकरी के पास बने फ्लाईओवर को कुछ ही समय पहले शुरू किया गया था. यह फ्लाईओवर रोड की सड़क नई बनकर तैयार हुई थी, लेकिन कुछ ही समय बाद अब फ्लाईओवर की सड़क उखड़ने शुरू हो गई है. अगर इसी तरीके से यह सड़क उखड़ पी रही तो आने वाले बरसात के मौसम में यहां बड़े गड्ढे हो जाएंगे. जिनमें पानी भर जाएगा.

भ्रष्टाचार: नई नवेली NH-19 की होने लगी हालत खराब, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें-हरियाणा विधानसभा में संपत्ति क्षति वसूली विधेयक-2021 पेश, विपक्ष बोला- सरकार जल्दबाजी में लाई कानून

सड़क के उखड़ जाने से यहां से निकलने वाले खासतौर से दो पहिया वाहन चालकों को भी बड़ा खतरा है, क्योंकि सड़क के उखड़ने से जो मलवा फैला हुआ है उससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है. मोटरसाइकिल या गाड़ियां फिसल कर एक दसरे से टकरा सकती हैं. ऐसे में वाहन चालकों को यहां से निकलते समय सावधानी बरतनी पड़ रही है. वाहन चालकों की माने तो सबसे ज्यादा खतरा दो पहिया वाहन चालकों को है, क्योंकि दो पहिया वाहन को फिसलने में जरा सा भी वक्त नहीं लगता और मलबे से फिसलने पर दुपहिया वाहन को कंट्रोल करना बेहद मुश्किल है.

ये भी पढ़ें:विपक्ष ने किसानों और सरकार के बीच गतिरोध पैदा करने का काम किया: सीएम

वाहन चालकों ने बताया कि कुछ ही समय पहले इस फ्लाईओवर को शुरू किया गया था और आज सड़क उखड़ने लगी है. उन्होंने कहा कि घटिया मटीरियल और ठेकेदार की लापरवाही के चलते जनता के टैक्स की बर्बादी हो रही है.

ये भी पढ़ेंः पलवल:अपहरण कर युवती से रेप मामले में आरोपी को एक दिन की पुलिस रिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details