हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शहीद गौरव शर्मा को नम आंखों के साथ दी गई अंतिम विदाई, तीन माह पहले हुई थी शादी - गांव कबलाना शहीद गौरव शर्मा नेवी

झज्जर के गांव कबलाना में शहीद गौरव शर्मा को नम आंखों के साथ अंतिम विदाई दी गई. सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ शहीद गौरव शर्मा का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. शहीद गौरव शर्मा इंडियन नेवी में 8 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे थे.

jhajjar martyr gaurav sharma
jhajjar martyr

By

Published : May 26, 2020, 9:22 AM IST

Updated : May 26, 2020, 10:19 AM IST

झज्जर: क्षेत्र के गांव कबलाना के वीर सपूत गौरव दत्त शर्मा ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. शहीद गौरव इंडियन नेवी में 8 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे थे. गौरव भारतीय नेवी में जेसीओ के पद पर कार्यरत थे. परिजनों के मुताबिक गौरव की सोमालिया जाने वाले जहाज पर ड्यूटी थी और जहाज में प्रेशर किट फटने से उनकी मौत हो गई. गौरव के शहीद होने की सूचना पर परिवार सहित पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया.

तीन महीने पहले ही हुई थी शादी

परिजनों के मुताबिक गौरव शर्मा इंडियन नेवी में पिछले 8 वर्ष से अपनी सेवाएं दे रहे थे. गौरव क्रिकेट, वालीबाल के बेहतरीन खिलाड़ी थे, जिसके चलते कई बार इंडियन नेवी द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया गया था. बीते फरवरी में ही गौरव की शादी हुई थी. परिजनों का रो-रो कर जहां बुरा हाल है वहीं पूरे गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है.

झज्जर मे शहीद गौरव शर्मा को नम आंखों के साथ दी गई अंतिम विदाई.

ये भी पढ़ें-झज्जर: कोरोना वायरस से यात्रियों की सुरक्षा के लिए रोडवेज विभाग के पुख्ता इंतजाम

परिजनों और ग्रामीणों को अपने बेटे की शहादत पर गर्व भी था और आंखें भी नम थी. सोमवार को गौरव का पार्थिव शरीर गांव में लाया गया. सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल पर सवार युवाओं का काफिला अपने वीर भाई के पार्थिव शरीर को लेकर गांव पहुंचा और भारत माता के नारों से गांव कबलाना का स्टेडियम गूंज उठा. बाद में राजकीय सम्मान के साथ शहीद गौरव का अंतिम संस्कार किया गया.

गांव में स्टेडियम का नाम शहीद के नाम पर रखने की मांग

शहीद के अंतिम संस्कार के दौरान नेवी से तमाम अधिकारी, इसके अलावा स्थानीय विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल, गुरुग्राम डिप्टी मेयर गजे सिंह कबलाना के अलावा तमाम राजनीतिक दलों के नेता व सामाजिक लोगों ने पंहुचकर शहीद गौरव को श्रद्धांजलि दी. इंडियन नेवी और हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने भी फायर करके श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस दौरान गांव के लोगों ने सरकार से शहीद गौरव के नाम से स्टेडियम का नाम रखने के साथ-साथ शौर्य चक्र देने की भी मांग की. वहीं कांग्रेस विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे भाई गौरव शर्मा ने अपनी शहादत देकर न केवल कबलाना गांव बल्कि प्रदेश का नाम रोशन किया है. इन्हीं की शहादत की बदोलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं. भुक्कल ने भी सरकार से गौरव के परिवार को हर संभव सहायता करने की मांग की.

ये भी पढ़ें-प्रदेश में सोमवार को मिले 29 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 395

Last Updated : May 26, 2020, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details