झज्जर: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में शिवसेना ने विवादों में घिरे शख्स को मैदान में उतारा है, जिसका नाम नवीन दलाल है. नवीन दलाल को शिवसेना ने बहादुरगढ़ से टिकट दिया है. नवीन दलाल वही शख्स हैं, जिन पर JNU छात्र नेता उमर खालिद पर जानलेवा हमला करने के आरोप है. नवीन दलाल ने करीब 6 महीने पहले ही शिवसेना ज्वाइन की थी और शिवसेना के बहादुरगढ़ का जिलाध्यक्ष है. नवीन दलाल फिलहाल जमानत पर बाहर हैं और उनका केस कोर्ट में चल रहा है.
उमर खालिद पर हमले का आरोप
अगस्त 2018 में नवीन दलाल ने दरवेश शाहपुर के साथ मिलकर दिल्ली के कॉनस्टीट्यूशन क्लब के बाहर गोली चलाई थी, इस हमले में उमर खालिद की जान बाल-बाल बची. हमने के दौरान बंदूक जाम हो गई थी. इसके बाद दलाल और शाहपुर वहां से फरार हो गए थे. इसके बाद एक वीडियो जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि 'देश को स्वतंत्रता दिवस का तोहफा था'.