झज्जर: जिले में बुधवार से सरसों की फसल की खरीद प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लॉकडाउन में पूरी सजगता के साथ प्रशासन की ओर से सरसों की खरीद शुरू कर दी गई है. जिला उपायुक्त जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में प्रशासन से संबंधित अधिकारियों ने खरीद प्रक्रिया का आगाज किया.
जिला उपायुक्त ने बताया कि प्रशासन रबी सीजन की फसलों की खरीद को लेकर पूरी तरह तैयार है. झज्जर में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह खरीद प्रक्रिया के नोडल अधिकारी हैं और वे सभी खरीद केंद्रों की मोनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि झज्जर में 9 खरीद केंद्रों पर सरसों की आवक शुरू हो गई है.