झज्जरः सुलौधा गांव से एक डेढ़ साल की बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि मासूम की हत्या किए जाने के बाद उसी के पिता ने परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर शव को गांव के ही श्मशान घाट में दबा दिया. मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
झज्जर: डेढ़ साल की मासूम की हत्या, कब्र खोदकर पुलिस ने निकाला शव - झज्जर
झज्जर के सुलौधा गांव में एक डेढ़ साल की मासूम की हत्या हुई है. मामले में बच्ची के पिता पर आरोप लगे हैं.
कब्र खोदकर पुलिस ने निकाला शव
बच्ची की मां ने घटना की शिकायत पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और शव को जमीन से बाहर निकलवाया. शव की शिनाख्त होते ही पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस के मुताबिक घटना का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा.