झज्जर: हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में एक दिव्यांग बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी ने बुजुर्ग के शरीर पर चाकू से करीब 22 बार हमला किया. इतना ही नहीं इस दौरान बीच बचाव करने आई बुजुर्ग की पुत्रवधू पर भी हत्यारे ने हमला कर घायल कर दिया. पूरा मामला बहादुरगढ़ के जेसर खेड़ी गांव का है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर तो पहुंच गई, लेकिन वारदात के 24 घंटे से अधिक समय हो चुके हैं लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
हरियाणा में बुजुर्ग की हत्या: पुलिस जांच अधिकारी योमेश ने बताया कि मृतक की पहचान 68 वर्षीय ओमप्रकाश के रूप में हुई है. ओम प्रकाश जसौर खेड़ी गांव का रहने वाला था. उसका आरोपी हेमंत के परिवार से तीन दिन पहले पानी निकासी को लेकर झगड़ा हुआ था. उसी वक्त हेमंत ने ओम प्रकाश को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी भी दी थी. मामला शांत हो जाने के कारण ओमप्रकाश का परिवार भी शांत बैठ गया, लेकिन सोमवार, 10 दिसंबर की देर रात हेमंत ने ओमप्रकाश के घर में घुसकर उस पर चाकू से हमला कर दिया. हेमंत ने ओमप्रकाश पर चाकू से करीब 22 बार वार किया और शोर सुनकर बीच बचाव करने आई ओमप्रकाश की पुत्रवधू पर भी आरोपी ने हमला बोल दिया, जिससे वह घायल हो गई. ओमप्रकाश की पुत्रवधू को इलाज के लिए बहादुरगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बुजुर्ग ओमप्रकाश की हत्या के संबंध में आरोपी हेमंत समेत उसके परिवार के 9 सदस्यों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. हत्या का कारण गंदे पानी की निकासी को उत्पन्न विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपियों की धर पकड़ के लिए कई टीमें गठित कर दी है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल पुलिस की टीम आगामी तफ्तीश में जुटी है. - योमेश , पुलिस जांच अधिकारी