झज्जर: रविवार की शाम झज्जर के दादनपुर-सुरहेती मार्ग पर पांच बदमाशों ने एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. जबकि सड़क पर गाड़ी से जा रहे तीन युवकों पर चाकुओं से हमला कर बदमाश उनकी गाड़ी छीनकर फरार हो गए.
हमलावरों के चाकुओं से घायल एक युवक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. जिसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. जबकि उसके दो अन्य साथियों का इलाज झज्जर के ही नागरिक अस्पताल में किया जा रहा है.
क्या है मामला?
जानकारी अनुसार झज्जर के दादनपुर-सुरहेती मार्ग पर सुरहेती गांव का ही अशोक नामक युवक बैनीवाल होटल के पास खड़ा था. उसी दौरान पांच अज्ञात बदमाश आए और उन्होंने अशोक पर चाकुओं से हमला बोल दिया. हमला इतना जबरदस्त था कि अशोक की मौके पर ही मौत हो गई. बाद में इन बदमाशों ने वहीं सड़क पर कुछ अवरोधक लगाकर सड़क को जाम कर दिया. थोड़ी ही देर में वहां से टोयटा गाड़ी में सवार गांव उज्जवा के तीन युवक अरुण, प्रवीण और शंकर गुजरे. उसी दौरान इन बदमाशों ने चलती गाड़ी को हाथ देकर रुकवाया.
गाड़ी रुकते ही इन बदमाशों ने गाड़ी में सवार तीनों युवकों पर चाकुओं से हमला बोल दिया. चाकुओं से हमले में अरुण और उसका भाई प्रवीण और उनका साथी शंकर लाल घायल हो गए. इससे पहले की ये लोग संभल पाते, पांचों बदमाश इनकी गाड़ी छीनकर फरार हो गए.
घटना की सूचना उसी समय पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों के हमले से घायल अरुण व अन्य को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया. साथ ही पुलिस ने मृतक अशोक के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. अरुण की हालत काफी गंभीर बताई जाती है, जिसे गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है.
सदर थाना प्रभारी राजेश का कहना है कि पुलिस की टीमें बनाकर हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया जाता है कि हमलावरों के हमले में घायल हुआ अरुण उसका भाई व एक अन्य के साथ गांव सुरहेती अपनी बुआ के यहां आया था और वापस अपने गांव उज्जवा के लिए निकला था. उसी दौरान ही बीच रास्ते उनके साथ यह घटना घटित हो गई.
ये भी पढ़ें- घर के काम के लिए बहु करती थी सास की पिटाई, पोते-पोतियों ने की वीडियो वायरल