हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दो दिन की भूख हड़ताल पर झज्जर नगरपालिका के सफाई कर्मचारी - सफाईकर्मी प्रदर्शन झज्जर

अपनी मांगों को लेकर झज्जर में नगर पालिका के सफाईकर्मी भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. इन कर्मचारियों ने सरकार को मांग ना मानने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है.

municipality scavengers protest in jhajjar
दो दिन की भूख हड़ताल पर झज्जर नगरपालिका के सफाईकर्मी

By

Published : Oct 28, 2020, 4:28 PM IST

झज्जर: नगर पालिका के सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर दो दिन की भूख हड़ताल पर बैठे हैं. ये कर्मचारी पहले भी कई बार अपनी मांगों के लेकर सरकार को अवगत करा चुके है, लेकिन फिर भी उनकी मांग नहीं मानी जा रही है. जिससे मजबूर होकर इन कर्मचारियों को अब भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा है.

नगर पालिका कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान सभी कर्मचारियों ने अपनी जान पर खेलकर ड्यूटी की. उस समय उन्हें कोरोना योद्धा की संज्ञा दी जाती थी, लेकिन अब उनकी मांगों को सुना तक नहीं जा रहा है.

दो दिन की भूख हड़ताल पर झज्जर नगरपालिका के सफाईकर्मी

नगर पालिका कर्मचारियों की मांग

  • कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए.
  • कोरोना के दौरान की गई ड्यूटी का डबल वेतन दिया जाए.
  • कोरोना काल में जान गंवा चुके कर्मचारियों को 50 लाख मुआवजा दिया जाए

बता दें कि कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. अब कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द सरकार या तो उनकी मांगें पूरी करे अन्यथा आगामी 8 नवंबर को प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज के निवास स्थान का घेराव करेंगे और भूख हड़ताल को अनिश्चितकालीन कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-निकिता हत्याकांड की जांच के लिए पीड़िता के घर पहुंची SIT

ABOUT THE AUTHOR

...view details