झज्जर: जिले में बंदरों को पकड़ने के लिए नगर पालिका ने एक मुहिम चलाई है. दरअसल झज्जर में बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. यहां के शहरवासी बंदरों से काफी परेशान हैं. जिसे देखते हुए नगर पालिका ने लोगों को बंदरों के आंतक से निजात दिलाने की कवायद शुरू कर दी है.
इसके लिए झज्जर नगर पालिका ने बकायदा मथुरा से बंदर पकड़ने वाली टीम को बुलाया गया है, जो कि शहर भर में घरों की छतों पर पिंजरें लगाकर बंदरों को पकड़ रही है. यदि नगर पालिका अधिकारियों और बंदर पकड़ने वाली टीम के आंकड़ों पर विश्वास किया जाए तो अभी तक 80 बंदरों को पकड़ा जा चुका है.
ये बंदर पकड़ने की प्रक्रिया पिछले तीन दिनों से जारी है. एक बन्दर को पकड़ने का खर्च 200 रुपये है. बता दें कि, शहर में बंदरों का आतंक लंबे समय से चलता आ रहा है. जिसके चलते शहरवासियों ने न्यायालय में याचिका डाली थी कि बंदरों को पकड़वाया जाए, जिसके बाद नगर पालिका ने बंदरों को पकड़ने का ठेका लिया है. नपा सचिव की मानें तो 3 दिन में 80 बंदर पकड़े जा चुके हैं.