हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर सांसद जांगड़ा ने सरकार का किया बचाव - रामचंद्र जांगड़ा पीपली लाठीचार्ज झज्जर

पीपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज का बीजेपी सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने बचाव किया है. उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों ने षडयंत्र के तहत किसानों पर लाठीचार्ज किया है.

mp ramchandra jangra
पीपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज का सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने सरकार का किया बचाव

By

Published : Sep 13, 2020, 4:35 PM IST

झज्जर: बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा रविवार को बहादुरगढ़ के देवकरण धर्मशाला में आयोजित एक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को षडयंत्र करार दिया.

रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि षडयंत्रकारों ने सरकार को बदनाम करने के लिए किसानों पर लाठीचार्ज किया है. वीडियो में सादी वर्दी में हेलमेट पहनकर जो किसानों पर लाठियां बरसा रहे हैं. वो कोई शरारती तत्व ही हो सकते हैं. जांगड़ा ने दिल्ली दंगों का उदाहरण देकर सरकार का बचाव किया.

किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने सरकार का किया बचाव

रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि पीपली में किसानों पर लाठियां बरसाने में शरारती तत्वों का हाथ है. जिसमें सादी वर्दी में एक व्यक्ति किसानों पर लाठियां बरसा रहा है. जांगड़ा ने यहां दिल्ली दंगों का उदाहरण भी दिया. उनका कहना है कि जिस तरह से दिल्ली में हुए दंगों में शरारती तत्व शामिल थे. उसी तरह से हरियाणा के पीपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज में भी शरारती तत्व शामिल हैं.

रामचंद्र जांगड़ा का कहना है कि किसानों के लिए लाए जा रहे तीनों अध्यादेश किसानों के हक में हैं. देशभर के किसानों के सुझाव लेने के बाद उन्हें कानून में शामिल किया जाएगा. जांगड़ा ने किसानों के विरोध को भी नाजायज ठहराते हुए कहा कि मामला विरोध से नहीं बल्कि संवाद से ही सुलझाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र: गुरनाम सिंह चढूनी समेत 300 किसानों के खिलाफ केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details