हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: दीपेंद्र हुड्डा ने झज्जर में किया शक्ति प्रदर्शन - चुनावी दौरा

चुनावी प्रचार के दौरान सांसद दीपेंद्र ने लोगों से कहा कि जनता उनका साथ दे. आने वाले वक्त में फिर उनका राज होगा. विकास का पहिया फिर यहां घूमेगा.

दीपेद्र हुड्डा का स्वागत करते लोग

By

Published : Apr 10, 2019, 6:36 PM IST

झज्जर: सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बादली हलके के गांवों का चुनावी दौरा किया. इस अवसर पर उन्होंने सिलाना समेत दर्जन भर गांवों का दौरा किया. इस मौके पर उन्होंने एक बार फिर भाजपा पर विकास न करने का आरोप लगाया. कहा कि भाजपा ने रोहतक के साथ केवल भेदभाव किया है. एक इंच सड़क उन्होंने नहीं बनाई. बहादुरगढ़ मैट्रो के उद्धघाटन पर उन्हें बुलाया तो गया मगर बोलने का मौका नहीं दिया. जबकि वे कांग्रेस के कार्यकाल में हुए विकास का ही फीता काटते रहे हैं.

दीपेंद्र ने कहा कि बीजेपी मुझे बहुत प्यार करती है. अमित शाह से लेकर सीएम खट्टर तक सभी उनको हराने में लगे हुए हैं. उन्हें भाजपा द्वारा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का बच्चा बताया जा रहा है. जबकि वे तो जनता के बेटे हैं. दीपेंद्र ने कहा की उनका लक्ष्य किसी को हराना नहीं है. वे तो रोहतक में दुबारा विकास लाना चाहते हैं. हरियाणा को बचाना उनकी प्राथमिकता है.

दीपेद्र हुड्डा का स्वागत करते लोग

उनका सपना है कि रोहतक देश में सबसे आगे हो. यहां विकास की आंधी चले. इसलिए हमेशा जनता के बीच रहता हूं. उनके सुख दुख को अपना मानता हूं. गांव में पहुंचने पर दीपेंद्र का स्वागत जबरदस्त तरीके से किया गया. वाहनों के काफिले से उन्हें गांव में लाया गया. इस अवसर पर झज्जर की विधायक गीता भुक्कल उनके साथ रहीं. उन्होंने भी सभा को संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details