झज्जर:बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह ने विपक्ष पर कटाक्ष किया है. धर्मबीर सिंह ने कहा कि अगर विपक्ष में थोड़ा सा भी दिमाग है तो उन्हें इस बार का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहिए.
'अगर विपक्ष में है थोड़ा भी दिमाग तो नहीं लड़ना चाहिए इस बार का चुनाव' - विपक्ष पर तंज
सांसद धर्मबीर सिंह ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि इस बार भी जनता बीजेपी को वोट देने वाली है, इसलिए विपक्ष को इस बार चुनाव नहीं लड़ना चाहिए.
अगर विपक्ष में है थोड़ा भी दिमाग तो नहीं लड़ना चाहिए इस बार का चुनाव-धर्मबीर
'विपक्ष को नहीं लड़ना चाहिए चुनाव'
धर्मबीर सिंह ने कहा कि इस बार भी जनता सिर्फ बीजेपी को वोट देने वाली है. ऐसे में विपक्ष को खुद इस बात का ऐलान कर देना चाहिए कि इस बार उनके हालात ठीक नहीं हैं. धर्मबीर ने कहा कि चुनाव लड़ने से विपक्ष का सिर्फ पैसा खर्च होगा.
'20 सालों तक नरेंद्र मोदी बने रहें पीएम'
धर्मबीर सिंह ने कहा कि देश के विकास के लिए जरूरी है कि अगले 20 सालों तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री और अमित शाह गृह मंत्री बने रहें.