हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सांसद अरविंद शर्मा ने झज्जर मंडी का किया दौरा, कहा- सरकार को किसानों का ख्याल

सांसद अरविंद शर्मा ने झज्जर में मंडी का दौरा कर किसान और आढ़तियों का हाल जाना. यहां मीडिया से रूबरू होते हुए सांसद ने कहा कि सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी. पढ़ें पूरी खबर...

mp arvind sharm visited jhajjar grain market
mp arvind sharm visited jhajjar grain market

By

Published : Apr 18, 2020, 10:38 AM IST

Updated : May 23, 2020, 6:50 PM IST

झज्जर: बीजेपी सासंद अरविंद शर्मा ने झज्जर अनाज मंडी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने किसानों और आढ़तियों से बात की. साथ ये भी जानने की कोशिश की कि उनको किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं आ रही है. उन्होंने मौके पर मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों को फसल खरीद में कोताही और किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसको लेकर सख्त निर्देश दिए. यहां मीडिया से बात करते हुए अरविंद शर्मा ने कहा कि

आढ़तियों और किसानों को अपनी फसलों को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है. सरकार हर हाल में किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी. फसल खरीद के शुरूआती दौर में कुछ परेशानियां जरूर हैं, लेकिन उनका समाधान समय रहते जल्द ही कर दिया जाएगा.

इस दौरान सांसद के सामने मंडी के आढ़तियों ने बारदाने और ढुलाई के लिए मजदूरों की कमी होने के साथ-साथ मंडी में पानी की निकासी न होने की बात कही. जिसके समाधान करने के आदेश उसी समय सांसद ने दिए.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

इस दौरान कोरोना के खतरे को लेकर बोलते हुए सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि देश इस समय कोरोना के संकट से जूझ रहा है. पूरा देश इस आपदा के निदान के लिए जी-जान से जुटा हुआ है.

शासन और प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक और स्वयंसेवी संस्थाएं जरूरतमंदों के लिए बढ़-चढक़र आगे आ रही हैं, लेकिन इस संकट से छुटकारा केवल घरों में रह कर और सोशल डिस्टेंसिंग से ही हो सकता है. इस दौरान सांसद ने यहां राव तुलाराम चौक पर स्थित पुलिसकर्मियों को संकट की इस घड़ी में कोरोना योद्धा की संज्ञा देते हुए उनका सम्मान किया.

Last Updated : May 23, 2020, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details