झज्जर: बीजेपी सासंद अरविंद शर्मा ने झज्जर अनाज मंडी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने किसानों और आढ़तियों से बात की. साथ ये भी जानने की कोशिश की कि उनको किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं आ रही है. उन्होंने मौके पर मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों को फसल खरीद में कोताही और किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसको लेकर सख्त निर्देश दिए. यहां मीडिया से बात करते हुए अरविंद शर्मा ने कहा कि
आढ़तियों और किसानों को अपनी फसलों को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है. सरकार हर हाल में किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी. फसल खरीद के शुरूआती दौर में कुछ परेशानियां जरूर हैं, लेकिन उनका समाधान समय रहते जल्द ही कर दिया जाएगा.
इस दौरान सांसद के सामने मंडी के आढ़तियों ने बारदाने और ढुलाई के लिए मजदूरों की कमी होने के साथ-साथ मंडी में पानी की निकासी न होने की बात कही. जिसके समाधान करने के आदेश उसी समय सांसद ने दिए.