झज्जर:बीजेपी सांसद डॉ.अरविन्द शर्मा ने कहा है कि निकट भविष्य में होने वाले बरोदा उपचुनाव में विपक्ष कहीं भी दिखाई नहीं देगा. जनहित में बीजेपी द्वारा किए गए कार्यों के सामने विपक्ष कहीं भी नहीं टिक पाएगा और उसे मुंह की खानी पड़ेगी.
सांसद शर्मा सोमवार को जिले के गांव झासवा में बीजेपी कार्यकर्ता दिनेश गोयल के पिता की मौत पर दुख जताने के बाद झज्जर में अपने निवास स्थान पर पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे.
सांसद शर्मा ने कहा कि आज हरियाणा में हीं नहीं बल्कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनहित में लिए गए फैसलों से राष्ट्रीय स्तर पर लोगों के दिलों में जगह बनाई है. उन्होंने कहा कि बरोदा चुनाव को लेकर विपक्ष जनता में भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है. जबकि सभी को पता है कि जनहित में हरियाणा और केन्द्र की सरकार ने अनेक फैसले लिए हैं. धारा 370 का मामला हो, तीन तलाक का मामला हो या फिर राम मंदिर का मामला, ये ऐसे मामले थे कि विपक्ष भी चाहे दबे मुंह से ही क्यों न बड़ाई कर रहा है.
बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ की नियुक्ति पर बधाई देते हुए सांसद ने कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जोकि अपने हर कार्यकर्ता का सम्मान करना जानती है. बीजेपी में परिवारवाद की परम्परा नहीं है. वो हर नेता को और हर कार्यकर्ता को आगे बढ़ने का मौका देती है. उन्होंने उम्मीद जताई की ओपी धनखड़ के नेतृत्व में बीजेपी का हरियाणा भर में संगठन और ज्यादा मजबूत होगा.
ये भी पढ़ें- सरकारें बदली सूरत नहींः 65 साल से जलमग्न है बनवासा गांव! अब करेंगे चुनाव बहिष्कार