झज्जर: जिले में रबी फसल की खरीद के लिए बने 10 खरीद केंद्रों पर गेहूं की फसल खरीद प्रक्रिया जारी है. प्रशासन की ओर से गठित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निरंतर जिले के सभी खरीद केंद्रों की मॉनिटरिंग की जा रही है और खरीद प्रक्रिया की अपडेट रिपोर्ट ली जा रही है.
जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक मनीषा मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब तक कुल 1,20,129 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है. उन्होंने खरीद एजेंसी के आंकड़ों का ब्यौरा देते हुए बताया कि झज्जर अनाज मंडी में 38,789 मीट्रिक टन, बादली अनाज मंडी में 5,562 मीट्रिक टन, ढाकला में 10,593 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी में 15,444 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद अबतक हो चुकी है.