हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

WC में रिषभ पंत के चयन ना होने पर पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने खड़े किए सवाल

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन बहादुरगढ़ की एचएल सिटी में स्पोर्टस एकेडमी का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां उन्होंने विश्वकप में रिषभ पंत के चयन ना होने पर कहा कि रिषभ पंत को विश्व कप वाली टीम में चुना जाना चाहिए.

रिषभ पंत के चयन ना होने पर प्रतिक्रिया देते मोहम्मद अजहरुद्दीन

By

Published : Apr 21, 2019, 6:28 PM IST

Updated : Apr 21, 2019, 8:04 PM IST

बहादुरगढ़: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कलाईयों के जादूगर के उपनाम से फेमस मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बहादुरगढ़ में उभरते बैडमिंटन खिलाडि़यों से मुलाकात की. अजहरुद्दीन एचएल सिटी की स्पोर्ट्स एकेडमी का निरीक्षण करने आए थे. यहां उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में धमाकेदार बल्लेबाज और विकेटकीपर रिषभ पंत का चयन नहीं होने पर सवाल खड़ा किया है.

उन्होंने कहा कि रिषभ पंत को विश्व कप वाली टीम में चुना जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि अगर दिनेश कार्तिक बढ़िया विकेटकीपर हैं तो चयन समिति उन्हें टेस्ट क्रिकेट में क्यों नहीं खिलाती है. अजहरुद्दीन ने कहा कि वर्तमान टीम इंडिया सबसे अच्छी टीम है और विश्व कप जीत कर लाने में सक्षम भी है. बशर्ते वो खराब खेल ना खेलें.

अजहरुदीन ने बैडमिंटन एकेडमी में उभरते हुए युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों से बात भी की. उन्होनें कहा कि हुनर के साथ कड़ी मेहनत करना बेहद जरूरी होता है. उन्होंनें कहा कि बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया को चाहिए कि सारे मैच एक ही जगह कराने की बजाय छोटी-छोटी जगहों पर जहां वर्ल्ड क्लास सुविधाएं हों वहां कराए. एक खिलाड़ी प्रेक्टिस करके जो सीखता है, उससे ज्यादा वो देख कर भी सीखता है. अजरुद्दीन के साथ जूनियर बैडमिंटन टीम इंडिया के कोच श्रीकांत बख्शी भी थे. उन्होंने एचएल सिटी की स्पोर्ट्स एकेडमी की तारीफ करने हुए क्रिकेट एकेडमी शुरू करने की अपील की.

स्पोर्टस एकेडमी का निरिक्षण करने पहुंचे मोहम्मद अजहरुद्दीन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन ने तेलंगाना में अपनी ही पार्टी पर टिकट देने में चूक करने की बात कही है. अजरूदीन ने कहा कि राहुल गांधी की मेहनत से इस बार जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में भी हम और ज्यादा बेहतर कर सकते थे. लेकिन टिकट देने में चूक हुई है. उन्होंने कहा कि वो खुद भी लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा सिकन्दराबाद से चुनाव लड़ने की थी, जहां से पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दी.

अजहरुद्दीन 2009 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सांसद रहे हैं. तेलंगाना कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. अजहरुद्दीन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोगों के साथ धोखा किया है. जो वादे किए थे वो पूरे नहीं किए. जबकि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी हमेशा गरीब, किसान और युवाओं के लिए रोजगार की बात करते हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा झूठे वादे करती है जबकि राहुल गांधी का स्ट्रांग प्वाईंट ये है कि जो वो कहते हैं वो करते हैं. उन्होंने लोगों से भारी संख्या में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि इस बार देख समझ कर सही के लिए यानि कांग्रेस के लिये वोट करें.

Last Updated : Apr 21, 2019, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details