बहादुरगढ़: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कलाईयों के जादूगर के उपनाम से फेमस मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बहादुरगढ़ में उभरते बैडमिंटन खिलाडि़यों से मुलाकात की. अजहरुद्दीन एचएल सिटी की स्पोर्ट्स एकेडमी का निरीक्षण करने आए थे. यहां उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में धमाकेदार बल्लेबाज और विकेटकीपर रिषभ पंत का चयन नहीं होने पर सवाल खड़ा किया है.
उन्होंने कहा कि रिषभ पंत को विश्व कप वाली टीम में चुना जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि अगर दिनेश कार्तिक बढ़िया विकेटकीपर हैं तो चयन समिति उन्हें टेस्ट क्रिकेट में क्यों नहीं खिलाती है. अजहरुद्दीन ने कहा कि वर्तमान टीम इंडिया सबसे अच्छी टीम है और विश्व कप जीत कर लाने में सक्षम भी है. बशर्ते वो खराब खेल ना खेलें.
अजहरुदीन ने बैडमिंटन एकेडमी में उभरते हुए युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों से बात भी की. उन्होनें कहा कि हुनर के साथ कड़ी मेहनत करना बेहद जरूरी होता है. उन्होंनें कहा कि बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया को चाहिए कि सारे मैच एक ही जगह कराने की बजाय छोटी-छोटी जगहों पर जहां वर्ल्ड क्लास सुविधाएं हों वहां कराए. एक खिलाड़ी प्रेक्टिस करके जो सीखता है, उससे ज्यादा वो देख कर भी सीखता है. अजरुद्दीन के साथ जूनियर बैडमिंटन टीम इंडिया के कोच श्रीकांत बख्शी भी थे. उन्होंने एचएल सिटी की स्पोर्ट्स एकेडमी की तारीफ करने हुए क्रिकेट एकेडमी शुरू करने की अपील की.