हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लड़की से बदमाश करते थे छेड़छाड़, भाई ने किया विरोध तो उतार दिया मौत के घाट - झज्जर न्यूज

झज्जर में कुछ मनचले बदमाश किस्म के लड़के रोजाना एक लड़की एक स्कूल जाते वक्त परेशान करते थे. जिसका उस लड़की के भाई ने विरोध किया, लेकिन इस विरोध को बदमाशों ने बर्दाश्त नहीं किया.

murder young boy jhajjar, झज्जर किशोर की हत्या
लड़की से बदमाश करते थे छेड़छाड़, भाई ने किया विरोध तो बदमाशों ने उतारा मौत के घाट

By

Published : Apr 6, 2021, 5:59 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 6:55 PM IST

झज्जर:जिला झज्जर के देहकोरा गांव में देर रात एक युवक पर हमला कर उसकी हत्या कर दी गई. हत्या की वजह बहन के साथ छेड़खानी करने का विरोध जताना बताया जा रहा है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच करने में जुटी हुई है और मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम रोहतक पीजीआई में करवाया जा रहा है.

मृतक के परिजनों के मुताबिक झज्जर जिले के दहकोरा गांव का रहने वाला प्रदीप लोहारहेडी गांव में अपनी बहन को मोटरसाइकिल पर स्कूल छोड़ने जाता था. जिस पर लोहारहेडी गांव के कुछ युवक फब्तियां कसते, उसी के चलते प्रदीप का उन युवकों के साथ झगड़ा हो गया. देर रात कई युवक इकट्ठे होकर उनके घर पहुंचे और प्रदीप पर हमला कर दिया. सिर पर तेजधार हथियारों से वार किए गए.

लड़की से बदमाश करते थे छेड़छाड़, भाई ने किया विरोध तो बदमाशों ने उतारा मौत के घाट- देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:सिरसा में बाबा बिहारी जी की 50वीं पुण्यतिथि पर निकाली गई शोभायात्रा

परिजन घायल अवस्था में प्रदीप को लेकर पीजीआई रोहतक के लिए रवाना हुए, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. प्रदीप के चाचा महेश का कहना है कि उन्होंने सभी हमलावरों को पहचान लिया है और उनके खिलाफ मामला भी दर्ज करवा दिया है.

ये भी पढ़िए:नए कृषि कानून का फायदा: हरियाणा के ये किसान सरकारी एजेंसी को फसल नहीं बेचना चाहते, प्राइवेट पहली पसंद

मामले में जांच अधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि जब पुलिस पीजीआई पहुंची तो उस समय प्रदीप को डॉक्टर मृत घोषित कर चुके थे. पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान के आधार पर लोहार हेडी गांव के रहने वाले कुछ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल में मामले की जांच कर रहे हैं और जिस तरह के तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 6, 2021, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details