हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर: शेल्टर होम में रखे गए बहादुरगढ़ पहुंचे प्रवासी श्रमिक

बहादुरगढ़ की सीमा पर आए 27 श्रमिकों को पुलिस ने शेल्टर होम में शरण दी है. जम्मू के रहने वाले श्रमिक उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के एक स्टोर में काम करते थे. लॉकडाउन के बाद मालिक ने इन्हें झूठ बोलकर निकाल दिया. जिसके बाद झज्जर पुलिस ने इन्हें शेल्टर होम में रखा है.

migrant workers staying in bahadurgarh shelter home
migrant workers staying in bahadurgarh shelter home

By

Published : Apr 22, 2020, 7:19 PM IST

झज्जर: लॉकडाउन के चलते हजारों श्रमिक दूसरे प्रदेशों में फंसे हुए हैं. उन प्रवासी श्रमिकों के लिए शेल्टर होम बनाए गए हैं. बावजूद इसके काफी संख्या में फैक्ट्री और दूसरे संस्थानों के मालिक चोरी छिपे श्रमिकों को दूसरे राज्यों की सीमाओं पर छोड़ कर भाग जा रहे हैं.

ऐसा ही मामला बहादुरगढ़ में सामने आया है. जहां उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के 27 प्रवासी श्रमिक आए हैं. इन श्रमिकों को फिरोजाबाद जिले के गिरिराज कोल्ड स्टोर मालिक ने झूठ बोलकर निकाल दिया. जिसके बाद इन श्रमिकों को बहादुरगढ़ शेल्टर होम में शरण दी गई है.

बहादुरगढ़ में आए प्रवासी श्रमिकों को शेल्टर होम में दी गई शरण

बीडीपीओ रामफल ने बताया कि सभी श्रमिक जम्मू के रहने वाले है. स्टोर मालिक ने इनसे कहा कि इन्हें जम्मू छोड़कर आएंगे, लेकिन हरियाणा बॉर्डर पर गाड़ी चालक इन्हें छोड़कर भाग गया. जिसके बाद पैदल ये श्रमिक बहादुरगढ़ सीमा तक आये. यहां पुलिस ने इन्हें शेल्टर होम में भेज दिया.

बीडीपीओ रामफल ने बताया कि शेल्टर होम में सभी श्रमिकों की मेडिकल जांच करवाई गई है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन तक सभी श्रमिकों को यहां रखा जाएगा. इन्हें खाना पीना भी दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जो लोग काम करना चाहेंगे. उन्हें काम भी दिलाया जाएगा. वहीं पुलिस ने सभी श्रमिकों से बयान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः-लॉकडाउन से टेक्सटाइल इंडस्ट्री की टूटी कमर, सिर्फ पानीपत में 2000 करोड़ के ऑर्डर कैंसिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details