झज्जर: जिले में कृषि क्षेत्र से जुड़े प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य भेजने की प्रक्रिया निरंतर जारी है. बुधवार को झज्जर जिले से हरियाणा राज्य परिवहन की 15 बसों की सहायता से करीब 600 प्रवासी मजदूरों को स्वास्थ्य जांच के बाद उत्तर प्रदेश राज्य के बुलंदशहर के लिए रवाना किया गया. साथ ही रोहतक से जाने वाली ट्रेन से झज्जर जिले के 130 कृषि क्षेत्र से जुड़े प्रवासी मजदूरों को बिहार राज्य के पटना क्षेत्र भेजा गया.
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि अन्य राज्यों को जाने वाले कृषि क्षेत्र के प्रवासी श्रमिकों को भेजने की व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी के रूप में सीटीएम डॉ.सुभिता ढाका बेहतर ढंग से जिम्मेदारी निभा रही हैं. अन्य राज्यों के नोडल अधिकारियों से संपर्क साधते हुए शेड्यूल अनुसार प्रवासी मजदूरों को बसों और ट्रेन के माध्यम से उनके गृह जिलों में भेजा जा रहा है.
नोडल अधिकारी एवं सीटीएम डॉ. सुभिता ढाका ने बताया कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर, मथुरा और बागपत कलस्टर के प्रवासी श्रमिकों को लेकर झज्जर उपमंडल के तहत खंड मातनहेल से 5 रोडवेज बसें, साल्हावास से दो बसें और झज्जर से 2 बसें, बेरी उपमंडल से 3 बसें, बादली उपमंडल से दो बसें, बहादुरगढ़ से एक बस रवाना हुई है.
झज्जर: 600 प्रवासी मजदूरों को हरियाणा रोडवेज से भेजा गया यूपी
झज्जर: हरियाणा राज्य परिवहन की 15 बसों की सहायता से करीब 600 प्रवासी मजदूरों को स्वास्थ्य जांच के बाद उत्तर प्रदेश राज्य के बुलंदशहर के लिए रवाना किया गया. बता दें कि प्रदेशभर से लगातार प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य भेजा जा रहा है.
झज्जर: हरियाणा परिवहन की सहायता 600 प्रवासी मजदूरों को भेजा गया यूपी