झज्जर:कड़ाके की ठंड में टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है. हिसार से टिकरी बॉर्डर तक 150 किलोमीटर से भी ज्यादा का सफर तय कर कुछ युवक किसानों को मुफ्त में दवाओं का वितरण कर रहे हैं, ताकि किसान ठंड से बीमार ना हों.
किसानों के लिए मेडिकल सुविधा, देखें वीडियो हिसार से टिकरी बॉर्डर पर एंबुलेंस लेकर पहुंचे जनहित कल्याण समिति के सदस्य ने बताया कि उनके बड़े भाई दलजीत सहाय ने ये एंबुलेंस प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए भेजी है, ताकि ठंड की वजह से बीमार हुए किसानों को दवा वितरित की जाए और इस आंदोलन को फीका ना पड़ने दिया जाए.
ये भी पढे़ं-सीकरी बॉर्डर पर किसानों ने तोड़े पुलिस बैरिकेड्स, फरीदाबाद के लिए रवाना
उन्होंने कहा कि ज्यादातर किसान खासी, जुकाम, बुखार आदि समस्याओं से ग्रस्त हैं जिनको तुरंत दवाई मुहैया करवाई जा रही है. इसके अलावा जो गंभीर बीमारी के मरीज आ रहे हैं उन्हें नजदीकी अस्पताल में एंबुलेंस के माध्यम से ही पहुंचाया जा रहा है.
जनहित कल्याण समिति के सदस्यों ने बताया कि वो अपना पूरा समर्थन इन किसानों को दे रहे हैं और सरकार से आग्रह कर रहे हैं कि कृषि क्षेत्र में लाए गए तीनों कानूनों को वापस लिया जाए, ताकि किसान भी चैन की सांस ले सकें.