हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

धनखड़ के खिलाफ बीजेपी नेता की बगावत, कहा- खुद को सीएम प्रोजेक्ट करने में लगे हैं मंत्री जी - ओपी धनखड़

विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय है बाकि है और एकजुटता की रट लगाने वाली बीजेपी में बगावती सुर दिखने लगे हैं. दरअसल प्रदेश के मीडिया प्रभारी रणबीर गुलिया ने प्रेस वार्ता कर कृषि मंत्री ओपी धनखड़ पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

धनखड़ के खिलाफ बीजेपी नेता के बगावती सुर

By

Published : Jun 29, 2019, 7:56 AM IST

झज्जर:प्रदेश भाजपा में पार्टी के कद्दावर नेता और सूबे के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ के खिलाफ उनके ही पैतृक हलके में भाजपाईयों ने बगावती सुर अपना लिए हैं. मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन्हीं की पार्टी के नेता ने उन पर पार्टी की छवि धुमिल करने के आरोप लगाए हैं. बीजेपी जिला मीडिया प्रभारी मास्टर रणबीर गुलिया ने कृषि मंत्री पर पार्टी को कमजोर करने और जनता को गुमराह करने के आरोप लगाए हैं.

गुलिया ने यहां तक कहा है कि मंत्री जी की धुमिल छवि के चलते लोकसभा चुनाव में बेशक पार्टी प्रत्याशी जीत गए, लेकिन मंत्री जी के हलके में बीजेपी प्रत्याशी को न तो मंत्री के पैतृक गांव ढाकला और न ही बादली हलके में जीत मिल पाई.

रणबीर गुलिया यहीं नहीं रूके उन्होंने यह भी कहा कि धनखड़ लोगों के बीच अपने आपको भविष्य का मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट करने में लगे हुए हैं, लेकिन शायद उन्हें यह नहीं पता कि बीजेपी में सीएम के उम्मीदवार केवल मनोहर लाल खट्टर हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री जी आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने बेटे को पार्टी टिकट दिलवाने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन शायद उन्हें यह नहीं पता कि बीजेपी में परिवारवाद नहीं चलता.

क्लिक कर देखें वीडियो

रणबीर गुलिया के अनुसार बादली में भाजपा प्रत्याशी अरविन्द शर्मा की हार पर पार्टी मंथन कर रही है. जैसे ही जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होती है तो उसके बाद पार्टी इस मामले में कोई फैसला लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details