हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बहादुरगढ़: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, ससुरालपक्ष पर हत्या का आरोप - married woman died in bahadurgarh

बहादुरगढ़ के दहकोरा गांव में एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक मृतका स्वाति की एक बेटी भी है.

बहादुरगढ़ में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव

By

Published : Aug 31, 2019, 8:22 AM IST

झज्जर: बहादुरगढ़ के दहकोरा गांव में एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक विवाहिता का शव घर में फांसी के फंदे से लटका मिला. परिजनों का आरोप है कि मृतका के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए तंग करते थे.

दरअसल सोनीपत के जाटी कलां गांव की रहने वाली स्वाती की शादी करीब चार साल पहले दहकोरा गांव के संदीप के साथ हुई थी. स्वाति के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने ही दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या की है. जानकारी के मुताबिक स्वाति की एक बेटी भी है.

बहादुरगढ़ में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव

जांच अधिकारी वजीर सिंह ने बताया कि मौत ही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतका के पिता के बयान के आधार पर उसके पति, सास और ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details