झज्जर: त्योहारों के इस सीजन में लोग वाहनों की जमकर खरीददारी हो रही है. दिवाली में महज दो दिन बाकी है और उससे पहले धनतेरस के मौके पर दोपहिया वाहनों के शोरूम पर बाइक और स्कूटी खरीदने वाले ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रही है.
एक तरफ जहां इस वर्ष कोरोना ने व्यापारियों की नींद उड़ा रखी तो अब इन दिनों लोग बाहर निकलने लगे हैं और खरीददारी में जुट गए हैं. ईटीवी भारत की टीम ने धनतेरस के पर्व पर शहर में विभिन्न जगहों का दौरा किया. जहां देखा गया कि लोग जमकर धनतेरस पर वाहनों की खरीददारी कर रहे हैं.
बादली के हीरो के शोरूम में भी ग्राहकों की अच्छी भीड़ देखी गई. इस मौके पर शोरूम के संचालक नवीन राठी का कहना था कि अब कोरोना का असर कुछ खास नहीं देखा जा रहा और इस दीवाली पर भी लगभग उतनी ही सेल होने की उम्मीद है, जितनी पिछले वर्ष दीवाली पर हुई थी.