झज्जर: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आम लोगों की तरह पब्लिक ट्रांसपोर्ट का एक बार फिर से इस्तेमाल किया. इस बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बहादुरगढ़ से दिल्ली तक का सफर मेट्रो ट्रेन में पूरा किया.
मुख्यमंत्री ने रोहतक में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली से दिल्ली लौट रहे थे. इसी दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बहादुरगढ़ पहुंचे. जहां झज्जर जिलाध्यक्ष बिजेंदर दलाल ने उनका स्वागत किया.
सीएम खट्टर ने दिल्ली मेट्रो में सफर किया, देखें वीडियो बहादुरगढ़ के शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन से मुख्यमंत्री ने अपनी यात्रा शुरू की. पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यात्रा के लिए टिकट खरीदा और आम लोगों की तरह ही मेट्रो में सवार हो गए.
मेट्रो में उन्होंने लोगों से अपने 5 साल के कार्यकाल में हुए कार्यों के बारे में राय ली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद भी किया.
ये कोई पहली बार नहीं है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सादगी का परिचय देते हुए पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल किया है. इससे पहले भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बहादुरगढ़ से दिल्ली और दिल्ली से बहादुरगढ़ का सफर मेट्रो के जरिए कर चुके हैं. इतना ही नहीं सीएम खट्टर दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर करने के लिए रेलगाड़ी का प्रयोग भी कर चुके हैं.