झज्जर:हरियाणा विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, तो नेताओं का प्रचार तेज हो चुका है. सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रविवार को जन आशीर्वाद यात्रा की समाप्ति के बाद बहादुरगढ़ से मेट्रो की सवारी करने निकल पड़े. उन्होंने बहादुरगढ़ से दिल्ली तक का सफर मेट्रो से तय किया.
इस दौरान सीएम खट्टर ने मेट्रो में सफर कर रहे दैनिक यात्रियों से मुलाकात की. बहादुरगढ़ मेट्रो स्टेशन पर उनका स्वागत करने बीजेपी जिला अध्यक्ष बिजेंदर दलाल पहुंचे. सीएम ने विजय संकल्प रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई भी दी.
चुनाव सिर पर हैं ऐसे में सीएम की ये यात्रा कोई निजी यात्रा नहीं थी. उन्होंने मेट्रो में सवार यात्रियों से अपनी सरकार की उपलब्धियों पर बातचीत की. साथ ही लोगों से बीजेपी को वोट करने की अपील भी की.
CM खट्टर ने किया बहादुरगढ़ से दिल्ली तक मेट्रो में सफर, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- पैसेंजर ट्रेन में मंत्री और सांसद ने लोगों का जाना हाल, सुनी समस्याएं
बता दें कि बीजेपी इस समय चुनावी तैयारियों को लेकर जोर शोर से लगी हुई है. अभी कुछ ही दिन पहले हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने रोहतक से बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा के साथ रोहतक से बहादुरगढ़ तक पैसेंजर ट्रेन पर सफर किया था. यहां उन्होंने लोगों से उनकी समस्याएं सुनी थी साथ ही बीजेपी को समर्थन करने की अपील भी की थी.