झज्जर:जिले का पैरा स्वीमर 25 साल का मंजीत 36 किलोमीटर लम्बे इंग्लिश चैनल को पार करने के लिए इंग्लैंड जाने वाला है. मंजीत 31 अगस्त को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे.
मंजीत ने इससे पहले पश्चिम बंगाल में 13 घंटे में 81 किलोमीटर की दूरी तैर कर पार की थी. इसके साथ ही उसने महाराष्ट्र में टीम के साथ लगातार 9 घंटे अरब सागर में और गोवा से कोलाबा के बीच 10 किलोमीटर की दूरी 2 घंटे 12 मिनट में पूरी की थी. मंजीत ने नेशनल लेवल पर पैरा स्वीमिंग में 13 स्वर्ण पदक जीते हैं.
सरकार की बेरुखी !
लगातार अपने प्रदर्शन से अपने जिले और राज्य का नाम रोशन करने वाले मंजीत को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन सरकार मंजीत की कोई सहायता नहीं कर रही है और न ही उसे उसके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जा रहा है.
36 किलोमीटर दूरी वाला इंग्लिश चैनल
बता दें कि 36 किलोमीटर की दूरी वाले इंग्लैंड और फ्रांस के बीच ठंडे पानी के इंग्लिश चैनल को पार करना बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है. मंजीत दो बार इंग्लिस चैनल को पार करेगा. पहले टीम के साथ मिलकर 36 किलोमीटर लम्बा इंग्लिश चैनल पार करेगा. उसके बाद सितम्बर माह में अकेले ही तैर कर इंग्लिश चैनल पार करेगा. अगर मंजीत ने ये उपलब्धि हासिल कर ली तो वह अकेले इंग्लिश चैनल पार करने वाला पहला भारतीय पैरा स्वीमर होगा.