हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

36 किलोमीटर वाले इंग्लिश चैनल को अकेले पार करेगा झज्जर का मनजीत, 31 अगस्त को होंगे रवाना - jhajjar news

पैरा स्वीमर 25 साल का मंजीत 36 किलोमीटर इंग्लिश चैनल को पार करने जा रहा है. इस कारनामे को करने के बाद इंग्लिश चैनल को पार करने वाला मंजीत पहला भारतीय पैरा स्वीमर बन जाएगा.

36 किलोमीटर वाले इंग्लिश चैनल को अकेले पार करने वाले पहले भारतीय पैरा-स्वीमर होंगे मंजीत

By

Published : Aug 25, 2019, 6:42 PM IST

झज्जर:जिले का पैरा स्वीमर 25 साल का मंजीत 36 किलोमीटर लम्बे इंग्लिश चैनल को पार करने के लिए इंग्लैंड जाने वाला है. मंजीत 31 अगस्त को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे.

इंग्लिश चैनल को अकेले पार करने वाले पहले भारतीय पैरा-स्वीमर होंगे मंजीत

मंजीत ने इससे पहले पश्चिम बंगाल में 13 घंटे में 81 किलोमीटर की दूरी तैर कर पार की थी. इसके साथ ही उसने महाराष्ट्र में टीम के साथ लगातार 9 घंटे अरब सागर में और गोवा से कोलाबा के बीच 10 किलोमीटर की दूरी 2 घंटे 12 मिनट में पूरी की थी. मंजीत ने नेशनल लेवल पर पैरा स्वीमिंग में 13 स्वर्ण पदक जीते हैं.

सरकार की बेरुखी !

लगातार अपने प्रदर्शन से अपने जिले और राज्य का नाम रोशन करने वाले मंजीत को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन सरकार मंजीत की कोई सहायता नहीं कर रही है और न ही उसे उसके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जा रहा है.

36 किलोमीटर दूरी वाला इंग्लिश चैनल

बता दें कि 36 किलोमीटर की दूरी वाले इंग्लैंड और फ्रांस के बीच ठंडे पानी के इंग्लिश चैनल को पार करना बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है. मंजीत दो बार इंग्लिस चैनल को पार करेगा. पहले टीम के साथ मिलकर 36 किलोमीटर लम्बा इंग्लिश चैनल पार करेगा. उसके बाद सितम्बर माह में अकेले ही तैर कर इंग्लिश चैनल पार करेगा. अगर मंजीत ने ये उपलब्धि हासिल कर ली तो वह अकेले इंग्लिश चैनल पार करने वाला पहला भारतीय पैरा स्वीमर होगा.

जीत चुके हैं कई मेडल

मंजीत ने सीनियर नेशनल पैरा स्वीमिंग में 13 स्वर्ण पदक और स्टेट चैम्पियनशिप में 20 गोल्ड मेडल हासिल कर रखे हैं. हाल ही में मंजीत ने करनाल के कर्ण स्टेडियम में स्टेट चैम्पियनशिप में भी 3 गोल्ड मेडल हासिल किए थे.

नहीं मिला सरकार से प्रोत्साहन

राज्य और देश के स्तर पर उपलब्धियां हासिल करने के बाद भी मंजीत को सरकार की ओर से कोई प्रोत्साहन नहीं मिला. मंजीत हरियाणा का पहला पैरा स्वीमर है, जिसके नाम इतने रिकॉर्ड हैं. अब मंजीत देश का पहला पैरा स्वीमर होगा, जो इंग्लिश चैनल को अकेले पार करेगा.

ये भी पढ़ें: गांधी नहीं होते, तो सार्वजनिक जीवन में महिलाओं की शायद ही होती ऐसी भागीदारी

ऐसे में जरूरत है कि सरकार इस खिलाड़ी को पूरा प्रोत्साहन दे. जिससे कि बिना हिम्मत हारे मंजीत आगे भी अपना पूरा दम लगाकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करता रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details