हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कलयुगी पिता ने 7 साल की बेटी की कुल्हाड़ी से की हत्या - झज्जर बेटी की हत्या

झज्जर में एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से अपने दो मासूम बच्चों पर हमला कर दिया. इस हमले में सात साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई, वहीं बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

jhajjar father killed daughter
jhajjar father killed daughter

By

Published : Feb 7, 2021, 6:22 PM IST

झज्जर:गांव डीघल में एक कलयुगी पिता ने अपनी सात साल की मासूम बेटी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. हमले के दौरान आरोपी ने अपने बेटे पर भी हमला किया जोकि घायल है और उसे गांव डीघल के सीएचसी सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

घटना के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. आरोपी आनन्द की पत्नी ललीता ने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि उसका पति नशे का आदि है और उसने नशे की हालत में शनिवार की सुबह घर में ही कुल्हाड़ी से सात साल की मासूम बेटी दीपिका की हत्या कर दी.

कलयुगी पिता ने 7 साल की बेटी की कुल्हाड़ी से की हत्या

ये भी पढ़ें-सोनीपत: खरखौदा में बेटे ने माता-पिता की हत्या करने के बाद की खुदकुशी

ललीता ने ये भी आरोप लगाया है कि उसके आरोपी पति आनन्द ने दीपिका के अलावा अपने मासूम बेटे पर भी कुल्हाड़ी से हमला किया है जोकि बाल-बाल बच गया. उसे उपचार के लिए डीघल गांव की सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

फिलहाल पुलिस ने ललीता की शिकायत पर उसके आरोपी पति आनन्द के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शनिवार को दीपिका के शव का झज्जर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया. वहीं आरोपी बाप की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें-पानीपत स्वास्थ्य विभाग ने लिंग जांच के आरोप में झोलाछाप डॉक्टर को किया काबू

ABOUT THE AUTHOR

...view details