झज्जर: इस बार विश्व प्रसिद्ध बेरी के मां भीमेश्वरी देवी मेले पर कोराना का संकट आन खड़ा हुआ है. जिसके चलते जिला प्रशासन ने नवरात्रों में मेले को न लगाने का फैसला किया है. प्रशासन के अनुसार श्रद्धालु इस बार भी पिछली बार की तरह घर बैठकर ही मां भीमेश्वरी देवी के लाइव फेसबुक पेज से जुड़कर दर्शन करेंगे. कोरोना के चलते प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वो पिछले नवरात्रों की तरह इस बार भी अपने घर बैठकर ही मां की पूजा अर्चना करें और फेसबुक पेज से जुड़कर मंगल आरती में शामिल हों.
नवरात्र का पहला दिन था, लेकिन बेरी के जिस मां भीमेश्वरी देवी मंदिर में नवरात्र के साथ-साथ अन्य दिनों में भी श्रद्धालुओं की कतारें लगती थी, लेकिन कोरोना के चलते इस बार यहां कोई नहीं है. मेले पर भी प्रशासन की ओर से रोक लगा दी गई है. रोक की वजह से मंदिर काफी सुना सुना नजर आ रहे हैं. हालांकि प्रशासन ने तीन चार रोज पहले ही मां भीमेश्वरी देवी मेले के न लगने की सूचना दी थी, लेकिन फिर भी कई परिवार इस बारे में जानकारी ना होने की वजह से यहां मां भीमेश्वरी देवी के चरणों में माथा टेकने आए. लेकिन मंदिर ना खुलने के चलते उन्हें मायूसी के साथ ही अपने परिवार के साथ वापस लौटना पड़ा.