हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर में बदमाशों ने लूटा 5 किलो सोना, फिल्मी अंदाज में दिया वारदात को अंजाम - बहादुरगढ़

लुटेरों ने हिसार के तीन व्यापारियों से 5 किलो सोना, साढ़े 21 लाख रुपये नगद, i20 कार और मोबाइल फोन लूट लिए. वारदात को अंजाम देते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए

हाईवे

By

Published : Feb 27, 2019, 6:17 PM IST

झज्जर: बहादुरगढ़ में बेखौफ बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अज्ञात लुटेरों में हिसार के तीन व्यापारियों से 5 किलो सोना, साढ़े 21 लाख रुपये नगद, i20 कार और मोबाइल फोन लूट लिए. वारदात को अंजाम देते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

जानकारी के मुताबिक, घटना देर शाम बहादुरगढ़ बाईपास पर कैंटेबिल फैक्ट्री के पास हुई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित व्यापारियों के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी.

लाडवा निवासी राजकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो अपने दो अन्य साथियों के साथ अपनी i10 गाड़ी में सवार होकर दिल्ली से निकला था. जब वो बहादुरगढ़ बाईपास पर केंटाबेल फैक्ट्री के पास पहुंचे तो पीछे से एक सफारी गाड़ी ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी और इतने में ही सफारी गाड़ी के पीछे से इनोवा गाड़ी में सवार होकर कुछ बदमाश आ गए. जिस दौरान सभी आपस में झगड़ा कर रहे थे. तभी इनोवा सवार एक बदमाश उनकी गाड़ी लेकर फरार हो गया.

पीडित ने बताया कि गाड़ी के अंदर 21 लाख 60 हजार रुपये, 5 किलो सोना और मोबाइल फोन मौजूद थे. वारदात को अंजाम देते हैं सभी आरोपी अपनी-अपनी गाड़ियों में बैठकर फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित महावीर के बयान पर एफआईआर दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन अब तक सभी आरोपी फरार हैं. वहीं पुलिस के आला अधिकारी भी इस मामले में फिलहाल कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details