झज्जर: जिले के पतंजलि प्रोडक्ट की दुकान पर एक बदमाश ने हमला करने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि बदमाश ने दुकानदार पर गोली चलाने की कोशश की. लेकिन गोली नहीं चली. जिससे दुकानदार बच गया. बचाव में दुकानदार ने बदमाश पर गोली चला दी.
ये भी पढ़ें:यमुनानगर के कलेसर जंगल में लगी भीषण आग पर पाया गया काबू
पतंजलि प्रोडक्ट की दुकान के संचालक धर्मेंद्र ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है. पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है.
झज्जर: आत्मरक्षा में बदमाश पर चलाई गोली- दुकानदार ये भी पढ़ें:चंडीगढ़: विधानसभा का बजट सत्र COVID प्रोटोकॉल के साथ होगा आयोजित
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बदमाश को हाथ और कमर में गोली लगी है. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि हर एंगल से जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पूरे घटनाक्रम की तस्वीर साफ हो पाएगी.