बहादुरगढ़: बिजली की तार ठीक करते समय एक लाइनमैन को करंट का जोरदार झटका लगा. करंट लगने से बिजली विभाग का लाइनमैन गंभीर रूप से झुलस गया. जिसे इलाज के लिए बहादुरगढ़ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. लाइनमैन की हालत नाजुक बनी हुई है.
बहादुरगढ़: पोल पर लाइनमैन को लगा बिजली का झटका, हालत नाजुक - अस्पताल में भर्ती
बहादुरगढ़ में बिजली की तार ठीक करते समय लाइनमैन को करंट लग गया. फॉल्ट ठीक करते समय बिजली आना जांच का विषय बन गया है. फिलहाल लाइनमैन का इलाज चल रहा है.
मामला बहादुरगढ़ के लडरावन गांव का है. जहां बिजली का फाल्ट ठीक करके समय भगत सिंह नाम का लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया. बिजली की तार ठीक करते समय अचानक लाइट आ गई. जिसके कारण हादसा हो गया. डॉक्टर ने बताया कि भगत सिंह को करंट लगने से उसके हाथ, पैर, पेट और छाती झुलस गए हैं.
भगत सिंह का इलाज किया जा रहा है. भगत की हालत चिंताजनक बनी हुई है. वहीं बिजली विभाग के एसडीओ ने बताया कि इस संबध में जानकारी जुटाई जा रही है. फॉल्ट ठीक करते समय लाइट आना जांच का विषय बन गया है.