लता के परिवार में खुशी का माहौल झज्जर:हरियाणा के झज्जर की रहने वाली लता गौड़ ने फ्लाइंग ऑफिसर बनकर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया (Lata gaur flying officer indian air force) है. लता के पिता का नाम सुरेश गौड़ है. लता दूबलधन गांव की रहने वाली हैं. वह साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं. बचपन से ही लता शिक्षा के क्षेत्र में अपने विद्यालय और गांव का नाम रोशन करती रही हैं. जब लता दसवीं कक्षा में पढ़ती थीं तो मां कमलेश देवी का ब्रेन हेमरेज के चलते निधन हो गया था. लता (ata gaur flying officer) के चचेरे भाइयों ने परिवार को संभाला.
लता के भाइयों का सपना था कि दोनों बहन लता और तनु को एक दिन बड़ा ऑफिसर बनाना है. इस सपने को लेकर पूरे परिवार ने दोनों बहनों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में कोई कसर नहीं छोड़ी. वहीं लता की मां का भी सपना था कि वह बड़ा ऑफिसर बने. मां के स्वर्गवास के बाद लता और तनु दोनों बहनों ने हिम्मत नहीं हारी. परिवार का सहयोग और भगवान का साथ मिलने के बाद लता ने दसवीं कक्षा में पूरे बेरी ब्लॉक को टॉप किया और 12वीं कक्षा में अकादमी टॉप किया.
इसके बाद लता ने स्नातक में दिल्ली विश्वविद्यालय के महिला कॉलेज मिरांडा हाउस के गणित विभाग में दाखिला लिया और अच्छे अंकों के साथ स्नातक की परीक्षा पास की. वहीं दिल्ली में राजौरी गार्डन में लता ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. लता के भाई नवीन कौशिक ने बताया कि छोटी बहन की मेहनत व लगन को देखते हुए भारतीय वायु सेना में ऑफिसर की परीक्षा के लिए आवेदन किया. पूरे परिवार व गुरुजनों के सहयोग से लता ने संघर्ष करते हुए भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के परिणाम में पूरे भारतवर्ष में दूसरा रैंक प्राप्त कर लिया और भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर पद पर चयनित हो गई.
यह भी पढ़ें-हरियाणा की बेटी लता गौड़ का भारतीय वायु सेना में चयन, बनी फ्लाइंग ऑफिसर, ऑल इंडिया में दूसरा रैंक
वहीं लता की बड़ी बहन तनु ने भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय सोनीपत में भूगोल विभाग में एक्सटेंशन पर असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर ज्वाइन कर लिया. वर्तमान में लता के पिता सुरेश गौड़ अस्वस्थ चल रहे हैं. उनका सप्ताह में दो बार डायलिसिस हो रहा है. पारिवारिक परिस्थितियों से संघर्ष करते हुए लता ने कभी हिम्मत नहीं हारी. एयरपोर्ट से हैदराबाद जॉइनिंग के लिए जाते हुए लता ने एयरपोर्ट पर कहा कि लक्ष्य भले ही छोटा हो लेकिन संकल्प हमेशा बड़ा होना चाहिए. खैर इस संघर्ष के चलते लता ने 7 जनवरी को भारतीय वायुसेना ट्रेनिंग सेंटर हैदराबाद (Indian Air Force Training Center Hyderabad) ज्वाइन कर लिया है. इस प्रकार लता ने अपने स्वर्गीय माता का सपना पूरा कर दिखाया है.