बहादुरगढ़: रेलवे रोड स्थित बुद्धि राजा फोटो स्टूडियो में चोरी हुई. शातिर चोरों ने फोटो स्टूडियो को अपना निशाना बनाया. दुकान में रखे लाखों रुपये के कैमरा चोरी कर फरार हो गए. चोर दुकान की दूसरी मंजिल का शटर उखाड़कर अंदर दाखिल हुए थे. और इस वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ के रेलवे रोड पर बुद्धिराजा फोटो स्टूडियो के मालिक जब सुबह स्टूडियो खोलने के लिए आया तो उसने देखा कि अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ है और उसके लाखों रुपए की कीमत के तीन कैमरा गायब हैं. उसने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी.