हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

समाधान तभी निकलेगा जब सरकार की मंशा ठीक होगी, कांग्रेस किसानों के साथ- सैलजा

ईटीवी भारत हरियाणा के साथ खास बातचीत में सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी.

Kumari selja president haryana congress
Kumari selja president haryana congress

By

Published : Dec 9, 2020, 5:50 PM IST

झज्जर: कृषि कानूनों के विरोध में किसान 14 दिन से टिकरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं. किसानों की मांग है कि कृषि कानूनों को रद्द किया जाए. हालांकि केंद्र सरकार ने कानून में संशोधन के लिए किसानों को जरूर लिखा था. लेकिन किसानों ने सरकार के इस प्रस्ताव का खारिज कर दिया.

इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने टिकरी बॉर्डर पर पहुंचकर किसानों को समर्थन दिया. ईटीवी भारत हरियाणा के साथ खास बातचीत में सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी.

समाधान तभी निकलेगा जब सरकार की मंशा ठीक होगी-सैलजा

कुमारी सैलजा ने कहा कि जब तक सरकार किसानों की मांगें नहीं मान लेती तब तक कांग्रेस किसानों के साथ रहेगी. सैलजा ने कहा कि कृषि कानूनों को वापस लेने की सरकार की नीयत ही नहीं है. अगर होती तो अभी तक सरकार कृषि कानून वापस ले चुकी होती. सैलजा ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि वो जल्द से जल्द किसानों की समस्या का समाधान करें. ताकि किसान कड़कती ठंड में परेशान ना हो.

ये भी पढ़ें- किसान संगठनों ने खारिज किया सरकार का प्रस्ताव, 14 दिसंबर को देशव्यापी प्रदर्शन

एक तरफ किसानों को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है तो दूसरी तरफ सरकार ने भी कानूनों में संसोधन का ड्राफ्ट बनाकर किसानों के पास भेजा. जिससे किसानों ने खारिज कर दिया. अब किसान आंदोलन को तेज करने की तैयारी कर रहे हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details