झज्जर:बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ पर तीखा प्रहार किया है. कुलदीप वत्स ने सीधे तौर पर धनकड़ से पूछा है कि धनकड़ साहब टीवी में डिबेट करने के बजाय टीवी पर बयान देने की बजाय किसानों के बीच क्यों नहीं जा रहे हैं. जब कृषि कानून में काला कुछ भी नहीं है तो धनकड़ साहब किसानों के बीच जाकर इस कानून के बारे में क्यों नहीं समझा पा रहे हैं. आखिर धनकड़ साहब को किसानों के बीच जाने से क्यों डर लग रहा है. कुलदीप वत्स सोमवार को झज्झर में एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे.
ये भी पढ़े:ईटीवी भारत पर बोले राकेश टिकैत, 'आंदोलन का फैसला कुरुक्षेत्र की धर्म भूमि करेगी'
इस दौरान कुलदीप वत्स ने कहा कि जिस तरह से पिछले लंबे समय से किसान लगातार कृषि कानून को रद्द कराने की मांग कर रहे है. इसके बावजूद राज्यसभा में खड़े होकर सरकार के मंत्री यह पूछ रहे की इस कानून में काला क्या है अगर इस कानून में काला कुछ भी नहीं है तो सरकार के मंत्री किसानों को संतुष्ट क्यों नहीं करा पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपने आपको किसान हितेषी बताने वाले ओमप्रकाश धनखड़ किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं कृषि मंत्री भी रह चुके हैं बावजूद इसके किसानों को संतुष्ट नहीं करा पा रहे हैं.