झज्जर:बादली से कांग्रेस के विधायक कुलदीप वत्स ने करनाल के कैमला गांव में हुई घटना पर बयान दिया है. कुलदीप वत्स ने आरोप लगाया कि करनाल किसान महापंचायत में हुई घटना के पीछे बीजेपी हरियाणा के बड़े नेताओं की साजिश है. मुख्यमंत्री मनोहर ला को भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आरोप लगाने की बजाय अपने घर में झांकना चाहिए, जिसके बाद मुख्यमंत्री को पता चल जाएगा कि इस घटना के पीछे कौन शामिल है.
विधायक वत्स ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के राजा हैं, उनके पास तो बड़ा तंत्र है वो इस मामले की जांच कराएं. जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
ये भी पढ़िए:आज अमित शाह से मिलेंगे सीएम और डिप्टी सीएम, जेजेपी विधायक भी दिल्ली बुलाए गए!