हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स का आरोप, 'कैमला गांव की घटना के पीछे BJP के लोग शामिल' - कैमला गांव किसान विरोध

कैमला गांव में हुई घटना पर कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने आरोप लगाया कि इसके पीछे बीजेपी के ही लोग शामिल हैं. ये घटना बीजेपी के कुछ लोगों की ओर से पहले ही प्लान की गई थी.

kuldeep vats allegation bjp
कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स का आरोप

By

Published : Jan 12, 2021, 7:39 AM IST

झज्जर:बादली से कांग्रेस के विधायक कुलदीप वत्स ने करनाल के कैमला गांव में हुई घटना पर बयान दिया है. कुलदीप वत्स ने आरोप लगाया कि करनाल किसान महापंचायत में हुई घटना के पीछे बीजेपी हरियाणा के बड़े नेताओं की साजिश है. मुख्यमंत्री मनोहर ला को भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आरोप लगाने की बजाय अपने घर में झांकना चाहिए, जिसके बाद मुख्यमंत्री को पता चल जाएगा कि इस घटना के पीछे कौन शामिल है.

विधायक वत्स ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के राजा हैं, उनके पास तो बड़ा तंत्र है वो इस मामले की जांच कराएं. जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

'कैमला गांव की घटना के पीछे BJP के लोग शामिल'

ये भी पढ़िए:आज अमित शाह से मिलेंगे सीएम और डिप्टी सीएम, जेजेपी विधायक भी दिल्ली बुलाए गए!

विधायक के मुताबिक इस घटना के पीछे कोई और नहीं बल्कि खुद बीजेपी के लोग शामिल हैं. बीजेपी की तरफ से ये पूरा मामला पहले से ही प्लान किया हुआ था. घटना के पीछे मुख्यमंत्री के विरोधी खेमे के लोग शामिल हैं, जो मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री नहीं देखना चाहते है.

'सीएम को किसानों से करनी चाहिए बात'

कुलदीप वत्स की मानें तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल को आंदोलन में बैठे किसानों से वार्तालाप करनी चाहिए, ना कि किसान पंचायतें करनी चाहिए ताकि भविष्य में भी टकराव की स्थिति ना बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details