हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खाप पंचायतों का ऐलान: गणतंत्र दिवस पर मंत्री संदीप सिंह को नहीं करने देंगे ध्वजारोहण, डीजीपी से करेंगे मुलाकात - छेड़छाड़ के आरोपी मंत्री संदीप सिंह

गणतंत्र दिवस 2023 के मौके पर कुरुक्षेत्र के पिहोवा में 26 जनवरी को मंत्री संदीप सिंह (Minister Sandeep Singh) ध्वजारोहण करेंगे. खाप पंचायतों ने इसका विरोध करने का फैसला किया है. खाप पंचायतों का कहना है कि संदीप सिंह पर छेड़छाड के गंभीर आरोप हैं, लिहाजा उन्हें ध्वजारोहण का कोई हक नहीं है.

khap panchayat protest sandeep singh
khap panchayat protest sandeep singh

By

Published : Jan 24, 2023, 7:24 AM IST

Updated : Jan 24, 2023, 1:36 PM IST

खाप पंचायतों का ऐलान: गणतंत्र दिवस पर मंत्री संदीप सिंह को नहीं करने देंगी ध्वजारोहण, डीजीपी से करेंगी मुलाकात

झज्जर: गणतंत्र दिवस 2023 के लिए प्रशासन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. हरियाणा सरकार की तरफ से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक जूनियर कोच के साथ छेड़छाड़ के आरोपी मंत्री संदीप सिंह कुरुक्षेत्र पिहोवा में ध्वजारोहण करेंगे. हरियाणा की खापों ने इसका विरोध किया है. खाप पंचायतों का कहना है कि महिला कोच से छेड़खानी के आरोपी मंत्री संदीप सिंह को गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने नहीं दिया जाएगा.

सरकार की लिस्ट जारी होने के बाद झज्जर में सर्वखाप की पंचायत हुई थी. जिसमें संदीप सिंह के विरोध का फैसला किया गया. खापों की चेतावनी के बाद भी सरकार ने पिहोवा में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में मंत्री संदीप सिंह को मुख्य अतिथि बनाया है. सरकार के फैसले के खिलाफ अब सर्वखाप पंचायत की कमेटी ने मंत्री को काले झंडे दिखाने का ऐलान कर दिया है. सर्वखाप कमेटी की बैठक की जानकारी देते हुए धनखड़ खाप के प्रधान युद्धवीर धनखड़ ने बताया कि मंत्री संदीप सिंह को किसी भी सूरत में तिरंगा नहीं फहराने देंगे.

प्रदेश के कई इलाकों से खापें इकठ्ठा होकर पिहोवा जाएंगी और मंत्री को काले झंडे दिखाकर तिरंगा फहराने से रोका जाएगा. सर्वखाप पंचायत कमेटी ने राज्यपाल को ज्ञापन देकर आरोपी मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. अब सर्वखाप कमेटी इस मामले को लेकर चंडीगढ़ में डीजीपी से मुलाकात करेगी. मंगलवार को दोपहर में डीजीपी से मिलने का वक्त लिया गया है. इस मुलाकात में सर्वखाप प्रतिनिधियों के साथ पीड़ित महिला कोच का परिवार भी होगा.

ये भी पढ़ें- Republic Day 2023: हरियाणा में गणतंत्र दिवस पर CM हिसार तो संदीप सिंह पिहोवा में फहराएंगे तिरंगा, यहां देखिए पूरी लिस्ट

इस मुलाकात में खाप और पीड़ित परिवार पुलिस से आरोपी मंत्री को गिरफ्तार करने की मांग करेंगे. धनखड़ खाप के चबूतरे पर हुई सर्वखाप की बैठक में आरोपी मंत्री को बर्खास्त करने की मांग भी सरकार से की गई थी. इसके लिए सरकार को 23 जनवरी तक का एल्टीमेटम दिया था, लेकिन अब तक सरकार ने आरोपी मंत्री पर कोई कार्रवाई नहीं की है. सर्वखाप कमेटी सरकार के इस रवैये से भी नाराज है और जल्द एक और बैठक बुलाकर आगामी कदम की घोषणा भी की जाएगी.

Last Updated : Jan 24, 2023, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details