झज्जर:लॉकडाउन के चलते पिछले कई दिनों से फंसे प्रवासी मजदूरों को शासन और प्रशासन उनके घरों में भेजने की तैयारी में जुटा है. काफी संख्या में प्रवासियों को जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने रास्ते के लिए खाने-पीने का सामान देकर यहां से उनके घरों के लिए भेजा है.
इन प्रवासी मजदूरों में जम्मू-कश्मीर के भी 67 ऐसे लोग थे, जोकि लॉकडाउन के चलते यहां काफी दिनों से फंसे हुए थे. लेकिन जब बीती रात वो निजी वाहन से अपने प्रदेश के लिए रवाना हुए तो उन्होंने इस दौरान न सिर्फ हरियाणा सरकार का बल्कि जिला प्रशासन का भी नम आंखों से आभार जताया.