हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर में संयुक्त निदेशक की हुई बैठक, फसलों की कटाई किया निरीक्षण - jhajjar news

झज्जर में संयुक्त निदेशक जगराज डांडी की अध्यक्षता में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की बैठक हुई. अधिकारियों ने लकड़िया गांव में मौके पर जाकर फसलों की कटाई के प्रयोगों का निरीक्षण किया

Joint director meeting held in Jhajjar
Joint director meeting held in Jhajjar

By

Published : Apr 23, 2020, 8:47 PM IST

झज्जर: संयुक्त निदेशक जगराज डांडी की अध्यक्षता में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की झज्जर कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में श्री डांडी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और अन्य योजनाओं के बारे विस्तारपूर्वक कार्यालय के अधिकारियों और बीमा कम्पनी के प्रतिनिधियों के साथ कार्य की प्रगति के बारे में समीक्षा की.

इस बैठक बाद सभी संबंधित अधिकारियों ने लकड़िया गांव में मौके पर जाकर फसलों की कटाई के प्रयोगों का निरीक्षण किया, ताकि फसलों में होने वाली औसत पैदावार का सही आंकलन किया जा सके. संयुक्त निदेशक ने किसानों से फसलों के बारे में जानकारी ली और विभाग के अधिकारियों को सही आंकलन करने बारे आदेश दिए.

ये भी जानें- लॉकडाउन 2.0: भिवानी पर रखी जा रही ड्रोन कैमरे से नजर

संयुक्त निदेशक द्वारा प्रत्येक गांव में गेहूं, सरसों, जौ, चना में किए जा रहे चार-चार फसल कटाई प्रयोगों के बारे में भी आदेश दिए और कहा कि विभाग के अधिकारी सही ढंग से सभी प्रयोग ठीक तरीके से करवाए, ताकि आंकड़ों में शुद्धता लाई जा सके. इसके बाद उन्होंने नई अनाज मंडी झज्जर में जाकर ऑक्शन रिकॉर्डर गायत्री देवी से गेंहू और सरसों की खरीद के बारे चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details